शेष 3 किमी रास्ता जो झुंझुनूं जिले की सीमा में है, जो अब तक डामरीकरण सड़क से वंचित था और वहां अब करीब 15 दिन में डामरीकरण सड़क का कार्य शुरू हो जाएगा.
Trending Photos
Mandawa: राजस्थान के मंडावा विधायक रीटा चौधरी विधानसभा क्षेत्र में खूब विकास कार्य करवाकर क्षेत्रवासियों को राहत दे रही है. इसी कड़ी में विधायक चौधरी ने मंडावा से डाबड़ी तक शेष 3 किमी सड़क के डामरीकरण की स्वीकृति दिलाकर उनके टेंडर जारी करवा दिए हैं. पूर्व पालिकाध्यक्ष सज्जन मिश्रा ने बताया कि मंडावा से डाबड़ी की दूरी 6 किमी है, जिसमें से 3 किमी का रास्ता सीकर जिले की सीमा में आता है और जिसमें डामरीकरण सड़क बनी हुई है.
यह भी पढे़ं- सीएमएचओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, चिरंजीवी योजना को लेकर दिए निर्देश
शेष 3 किमी रास्ता जो झुंझुनूं जिले की सीमा में है, जो अब तक डामरीकरण सड़क से वंचित था. वहां अब करीब 15 दिन में डामरीकरण सड़क का कार्य शुरू हो जाएगा. उल्लेखनीय है कि 8 जुलाई 2021 में समाजसेवी गणेशसिंह शेखावत के नेतृत्व में डाबड़ी के ग्रामीणों ने विधायक रीटा चौधरी को ज्ञापन सौंप कर उक्त सड़क बनाने की मांग की थी. पूर्व पालिकाध्यक्ष सज्जन मिश्रा की अनुशंषा पर विधायक ने 1 वर्ष के अंदर डामरीकरण सड़क बनाने की घोषणा की थी.
उक्त सड़क के टेंडर होने पर गणेश सिंह डाबड़ी, पालिकाध्यक्ष नरेश सोनी, सूबेदार मोहनसिंह शेखावत, बनवारीलाल कुमावत, पैपसिंह शेखावत, बिड़दीचंद कुमावत, मंगलचंद मेघवाल, रघुवीरसिंह लाडखानी, गोकुलसिंह शेखावत आदि ने विधायक रीटा चौधरी और पूर्व पालिकाध्यक्ष सज्जन मिश्रा का आभार व्यक्त किया. आपको बता दें कि मंडावा विधायक रीटा चौधरी द्वारा मंडावा विधानसभा क्षेत्र में लगातार सौगातें दी जा रही है, जिसके कारण क्षेत्र में खुशी का माहौल है.
इधर, स्वीकृत करवाए 68.54 लाख रूपए
मंडावा विधायक रीटा चौधरी की अनुशंषा पर जलदाय विभाग ने बिसाऊ कस्बे में पाइप लाइन बिछाने के लिए 68 लाख 54 हजार रुपए की स्वीकृति जारी की है. यह जानकारी देते हुए सरोज सुंडा जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस झुंझुनूं ने बताया कि जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर ने जयपुर से इसकी स्वीकृति जारी की है और इससे बिसाऊ कस्बे में पेयजल की समस्या दूर होगी और आमजन को राहत मिलेगी. इसके लिए बिसाऊ के जनप्रतिनिधियों और आमजन ने इस कार्य के लिए विधायक रीटा चौधरी, पालिकाध्यक्ष मुस्ताक खान और नगर अध्यक्ष कांग्रेस अयूब खान का आभार व्यक्त किया है.
Reporter- Sandeep Kedia