Jhunjhunu: झुंझुनूं  में यातायात के नियमों को पालन करवाने के लिए  पुलिस ने विशेष अभियान चलाया गया था,  जिसे  एसपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में चलाया गया था. जो जिले में 21 से 28 मई तक चलाया गया था. अभियान की सफलता के बाद इस विशेष जांच अभियान को अब 5 जून तक बढ़ा दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजपूत थे या गुर्जर, किस जाति के दावे में है दम ?


ट्रेफिक इंचार्ज धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि, सात दिनों में इस अभियान के दरमियान अब तक 349 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कार्रवाई की जा चुकी है. इसके अलावा 11 शराबी वाहन चालकों को भी पकड़कर उनके खिलाफ मोटर वाहन कानून के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि इस अभियान को अब पूरे जिले में पांच जून तक चलाया जाएगा. जिसमें वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने के कार्य को प्राथमिकता देने के अलावा बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.


Reporter: Sandeep Kedia