परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला झुंझुनूं दौरे पर, कहा-रोडवेज कर्मचारियों की मांगों पर हो रहा है विचार
ओला ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों को दीपावली से पहले एक माह के वेतन का भुगतान कर दिया गया है. कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर वार्ता जारी है.
Jhunjhunu: परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला दो दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं आए हुए हैं. उन्होंने अरडावता आवास पर जनसुनवाई करने के बाद बनगोठड़ी और इस्लामपुर गांव के कार्यक्रमों में शिरकत की. इसके बाद वे झुंझुनूं पहुंचे. झुंझुनूं के सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सर्किट हाउस में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने जनसुनवाई की.
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि रोडवेज कर्मचारियों को दीपावली से पहले एक माह के वेतन का भुगतान कर दिया गया है. कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर वार्ता जारी है. वार्ता में सकारात्मक निर्णय निकाला जाएगा. उन्होंने परिवहन कार्यालयों में आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस के कार्डों में कमी को लेकर बताया कि चिप कार्ड विदेशों से इम्पोर्ट किये जाते हैं. संबंधित फर्म को लिखा जा चुका है. जल्द ही इस समस्या को दुरस्त किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग में आईटी के काफी इंटरवेंशन किया गया है. जो भी आईटी से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं. उसको दुरुस्त करवाया जा रहा है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा कैसे मिले इसको लेकर काम किया जा रहा है.
Reporter-Sandeep Kedia
ये भी पढ़े..
बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन की आपस में भिड़ंत से अलर्ट, हादसे में एक बोगी दूसरी पर चढ़ी
जयपुर एयरपोर्ट से दुबई, जैसलमेर, सूरत, मुंबई और बंगलौर के लिए शुरू होंगी नई उड़ानें