Udaipurwati: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी से बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनूं के नाटास ग्राम पंचायत के 100 रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसमें गांव का एक दलित युवक किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पटवारी का साइन कराने पहुंचा. तो पटवारी ने साफ-साफ कह दिया कि पैसे देकर जाएगा तो अभी साइन कर देगा वरना अपने हिसाब से करेगा. युवक ने मिन्नत की लेकिन पटवारी का दिल नहीं पसीजा. फिर युवक ने पेटीएम से 100 रुपये भेजने के लिए पूछा तो पटवारी ने उसके लिए भी मना कर दिया. 


यह भी पढ़ें- जयपुर में लंपी स्किन संक्रमित गायों के लिए मोर्चरी बन रहा पुरानी गोशाला का क्वारेंटाइन सेंटर


इसके बाद यह युवक अपने पड़ोस की एक महिला से 100 रुपये उधार लेकर पटवारी के पास पहुंचा तो पटवारी ने पैसे लिए और युवक से कहा कि अब तेरा काम हो जाएगा. यह सारा वाक्या मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया और अब ग्रामीणों ने इसे वायरल कर दिया है. इन वीडियो में और भी खास बात यह देखने को मिल रही है कि वीडियो में ना केवल पटवारी 100 रुपये की रिश्वत ले रहा है बल्कि पटवारी ने अपने कार्यालय को आराम करने की जगह बना रखी है. जहां पर टेबल कुर्सी नहीं, बल्कि चारपाई है, जहां पर पटवारी लेटा लेटा ही सारे काम करता है. वहीं दलित युवक को भी उसके कमरे में चप्पल बाहर खोलकर ही एंट्री करने दिया जाता है जबकि पटवारी के जूते पहले से कमरे में है. बहरहाल, देखने वाली बात यह होगी कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन कोई कदम उठाता भी है या नहीं. 


गांव वालों ने लगाए ये भी आरोप
इधर, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सालों से नाटास में जमे पटवारी जगदीश प्रसाद ना केवल नशे में रहता है. बल्कि बिना पैसे कोई काम नहीं करता. ग्रामीणों ने पटवार घर के बाहर प्रदर्शन भी किया. इसमें नरेश कुमार, गोपाल गुर्जर, सुनिल कुमार, प्रवीण केडिया, राकेश, प्रदीप, संदीप तंवर, महेश कुमार झाझड़िया, घासीराम, दयाराम, बूंटीराम झाझड़िया, अशोक झाझड़िया, रामधन मेघवाल, मनीराम आदि ग्रामीण मौजूद थे. 


क्या कहना है पटवारी जगदीश प्रसाद का
वहीं, पटवारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि मैंने किसी से पैसे नहीं लिए. ऑफिस टाइम मैं शराब नहीं पीता हूं. कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. नायब तहसीलदार ओमप्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों के बयान ले लिए गए है. ग्रामीणों ने पटवारी के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है. उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते.


Reporter- Sandeep Kedia


यह भी पढे़ं- श्रीगंगानगर में कम होने लगा लंपी स्किन का प्रभाव, भेंट किया गया दवाओं का मिनी ट्रक


यह भी पढे़ं- गायों की सेवा में एकजुट हुए लोग, भीनमाल में बना आइसोलेशन सेंटर


यह भी पढे़ं- सरदारशहर में लंपी पीड़ित गोवंशों के लिए वितरित की गई फ्री दवाइयां