देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19 नवंबर को खेतड़ी के रामकृष्ण मिशन आश्रम अजीत विवेक संग्रहालय में आएंगे. जहां से वे आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विवेकानंद केंद्र स्थापना की स्वर्ण जयंती पर आयोजित हो रही पूरे प्रदेश भर में विवेकानंद संदेश यात्रा राजस्थान को हरी झंडी दिखाएंगे. कार्यक्रम में उनके साथ केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी शिरकत करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवेकानंद संदेश यात्रा के संयोजक डॉ. स्वतंत्र शर्मा तथा ओमप्रकाश गुप्ता ने खेतड़ी रामकृष्ण मिशन आश्रम अजीत विवेक संग्रहालय प्रांगण में खेतड़ी कार्यसमिति की बैठक ली. इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिसमें यात्रा के शुभारंभ की व्यवस्था कार्यक्रम का संयोजन, भोजन व्यवस्था, वीवीआईपी अतिथियों के रहने व खाने की व्यवस्था सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस दौरान स्वतंत्र शर्मा ने बताया कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है‌.


आगामी 19 नवंबर को महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विवेकानंद संदेश यात्रा राजस्थान को हरी झंडी दिखाने के लिए खेतड़ी आ रहे हैं. उनके साथ केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल बालकृष्णन, एडवोकेट आरके अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता राजस्थान हाई कोर्ट, प्रांत संघ संचालक डॉ. शीला राय, विवेकानंद केंद्र राजस्थान प्रांत प्रमुख भगवानसिंह मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि विवेकानंद संदेश यात्रा राजस्थान के सभी 33 जिलों में जाएगी. जिसका 19 नवंबर को खेतड़ी रामकृष्ण मिशन आश्रम अजीत विवेक संग्रहालय से सुबह 9 बजे शुभारंभ किया जाएगा. क्योंकि स्वामी विवेकानंद का खेतड़ी से गहरा नाता रहा था.


यह यात्रा खेतड़ी से प्रारंभ होकर अलवर, भरतपुर, बीकानेर, बाड़मेर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, नागौर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा होते हुए 7 जनवरी को जोधपुर में भव्य समारोह के साथ समापन होगा. बैठक में अशोक सिंह शेखावत, प्रो. केएम मोदी, डॉ. राघवेंद्र पाल, कालीचरण गुप्ता, दिनेश सोनगरा, प्रमोद शास्त्री, डॉ. अवतार कृष्ण शर्मा, हरेंद्र, चंद्रमोहन, राहुल सैनी, तरुण खींची सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.


Reporter- Sandeep Kedia


यह भी पढ़ें..


 मेड़ता में मनाया गया बाबा श्याम का हैप्पी वाला बर्थडे, चॉकलेट केक के साथ सजाई 56 भोग की झांकी


Alwar: अलवर में नट समाज के 100 से अधिक लोगों ने इन मांगों को लेकर दिया धरना, कहा- बड़ा आंदोलन करेंगे