मंडावाः झुंझुनूं के मंडावा में सांसद नरेंद्र कुमार की उपस्थिति में अल्पसंख्यक समुदाय के एक दर्जन युवक भाजपा पार्टी में शामिल हुए. मंडावा कस्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय से जुनेद, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद आसिफ, आदिल, आरिफ रिणीका, आसिफ खत्री सहित करीब 12 युवा भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने भाजपा का दुपट्टा गले में पहना कर स्वागत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीती नीतियों से प्रभावित होकर खासकर युवा भाजपा पार्टी का दामन थाम रहे हैं, जो की आने वाले समय में पार्टी के लिए अच्छा संकेत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- राजस्थान की सियासी चर्चा में राजे का झुंझुनूं दौरा, एक साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष, सांसद समेत ये सब रहे नदारद, आखिर क्या थी वजह?


इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान, जिला महामंत्री रुस्तम अली कांट, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष अकरम नागौरी, भाजपा मंडावा नगर मंडल अध्यक्ष मोहन लाल सैनी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.


रिपोर्टर- संदीप केडिया