जोधपुर में बढ़ रहा Corona Pandemic, बैंक में एक साथ मिले 11 संक्रमित
दुनिया भर में हाहाकार मचा रहे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) का पहला मरीज सामने आया.
Jodhpur: जोधपुर में भी बुधवार को दुनिया भर में हाहाकार मचा रहे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) का पहला मरीज सामने आया. यह व्यक्ति दुबई से महाराष्ट्र होते हुए जोधपुर आया था, उसका सेंपल लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था, उसकी रिपोर्ट बुधवार को आई जिसमें उस मरीज को ओमिक्रोन से ग्रसित पाया गया था लेकिन गनीमत रही की रिपोर्ट आने से पहले ही मरीज संक्रमण मुक्त हो चुका था.
इसके अलावा बुधवार को चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक ही दिन में 23 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसमें से 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं अन्य मरीजों को होम आइसोलेशन (Home Isolation) कर उनका इलाज शुरू किया गया. एक बैंक में 11 संक्रमित मिलने के बाद डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रीतम सिंह ने कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री चेक करने की रणनीति बनाई है, जिससे इस चैन को फैलने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ें-अब Nagar Nigam Heritage में 'दलालों' के प्रवेश पर लगेगी पाबंदी
वहीं जिला कलेक्टर ने भी बुधवार को चिकित्सा विभाग को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए वही पुलिस प्रशासन और नगर निगम को भी कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए निर्देश दिए जिला कलेक्टर ने जोधपुर वासियों से अपील की कि जिस तरह से पिछले कोरोना काल में जोधपुर वासियों ने प्रशासन का सहयोग किया था. उसी तरह इस बार भी जोधपुर की जनता प्रशासन का सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाने के लिए आगे आए.
जिला कलेक्टर ने नववर्ष पर भी लोगों से अपील की कि जहां तक संभव हो ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में लोग नहीं जाए और होटल रेस्टोरेंट में आयोजित होने वाले समारोह में संचालक वैक्सीनेशन किए हुए लोगों को ही प्रवेश दे, जिसके लिए उन्होंने होटल रेस्टोरेंट मालिकों से अपील की है.
Reporter-Arun Harsh