8 वर्षीय बच्चे की हत्या, प्लास्टिक के कट्टे में मिला शव, शरीर पर थे घांव के निशान
Jodhpur Murder: राजस्थान में एक बार फिर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पीपाड़ सिटी पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत साथीन में देर रात समदड़ी नाडी पर एक 8 वर्षीय बच्चे का शव (Dead Body) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शरीर पर थे घांव के निशान
Bhopalgarh: राजस्थान में एक बार फिर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पीपाड़ सिटी पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत साथीन में देर रात समदड़ी नाडी पर एक 8 वर्षीय बच्चे का शव (Dead Body) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक नरेश पुत्र कलाराम गुरुवार शाम 4:00 बजे घर से खेलने निकला था. रात 9:00 बजे तक बच्चा घर पर नहीं आया तो घर वाले बच्चे की गांव में तलाश करने लगे, काफी खोजबीन के बाद मध्यरात्रि बच्चे का शव समदड़ी नाडी के पास बने नृसिंह मंदिर के पीछे प्लास्टिक के कट्टे में डली हुई मिली.
यह भी पढ़ें- रेलवे ने 2 महीने पूर्व ही हासिल किया लक्ष्य, इस वर्ष 60% ज्यादा माल लदान
मृतक के शरीर पर कई जगह घांव के निशान है. जो किसी धारदार हथियार से वार करने के निशान है. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने अतिरिक्त पुलिस अधिक सुनील को घटनास्थल के लिए रवाना किया. साथ ही वृताधिकारी भूपेंद्र शेखावत, थानाधिकारी बाबूलाल राणा के नेतृत्व में टीम का गठन कर उक्त हत्या (Murder News) का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिए गए साथी देर रात्रि में जिला पुलिस की स्पेशल टीम के साथ एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं मृतक बच्चे का शव पीपाड़ सिटी जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. पुलिस टीम, स्पेशल ग्रुप एवं फॉरेंसिक जांच के पश्चात हत्या के कुछ सुराग पुलिस को मिले हैं. इस पर पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है. सूत्रों की जानकारी के अनुसार पुलिस हत्या की कड़ी को सुलझाने में बहुत नजदीक तक पहुंच चुकी. जल्द ही मामले का खुलासा करने की संभावना जताई जा रही है.
Report- Arun Harsh