पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने माल लदान का चालू वित्तीय वर्ष का लक्ष्य दो माह पूर्व ही पूरा करने में सफलता हासिल की है. मंडल ने गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 60% ज्यादा माल लदान किया है.
Trending Photos
Sardarpura: पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने माल लदान का चालू वित्तीय वर्ष का लक्ष्य दो माह पूर्व ही पूरा करने में सफलता हासिल की है. मंडल ने गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 60% ज्यादा माल लदान किया है.
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय ने बताया कि जोधपुर मंडल ने माल ढुलाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चालू वित्तीय वर्ष का इस मद में निर्धारित लक्ष्य दो माह रहते ही पूरा कर लिया है जो बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि मंडल ने 23 जनवरी को समग्र वार्षिक लदान का 5.62 मीट्रिक टन का लक्ष्य हासिल कर लिया है.
पांडेय ने बताया कि जनवरी 2021- 22 तक मंडल का कुल लदान 5.813 मीट्रिक टन था जो लक्ष्य से 28. 72 प्रतिशत अधिक है और यह पिछले वर्ष की तुलना में 60. 85 प्रतिशत बेहतर है जो कि 3.614 मीट्रिक टन था. उन्होंने बताया कि मंडल ने जनवरी 2022 में 0.688 मीट्रिक टन माल लदान किया और यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पिछले साल इसी महीने की लोडिंग 0.424 मीट्रिक टन थी.
प्रतिदिन 446 वैगन की लोडिंग मंडल पर जनवरी में 14 हजार 278 वैगन का लदान किया गया, जिसका औसत प्रतिदिन 446 वैगन है.
चूना पत्थर का सर्वाधिक लदान
मंडल पर चूना पत्थर का सर्वाधिक लदान किया गया है. यह जनवरी 2022 तक 3 .222 मीट्रिक टन है जो लक्ष्य से 64.39 फ़ीसदी अधिक है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 82.76 प्रतिशत बेहतर है जो 1. 765 मीट्रिक टन था.
Report: Arun Harsh
यह भी पढ़ें : REET Paper Leak Case: संसद में भी गूंजा रीट का मुद्दा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और Hanuman Beniwal ने सरकार को घेरा