Jodhpur to Dadar Train: जोधपुर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दादर से जोधपुर के भगत की कोठी के बीच 25 सितंबर से एक नई त्रिसाप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की है. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि ट्रेन संख्या 14808 दादर वेस्टर्न रेलवे स्टेशन से 25 सितंबर से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को रात्रि 00.05 बजे रवाना होकर शाम छह बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन नंबर 14807 सप्ताह के रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे रवाना होकर रात सवा दस बजे दादर पहुंच जाएगी. आवागमन में ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, अहमदाबाद, साबरमती, मेहसाणा, पाटण, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा,  भीनमाल, रानीवाड़ा, जालोर और समदड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.


त्योहारी सीजन में मिलेगी सुविधा
त्रिसाप्ताहिक नई ट्रेन के संचालन से अब त्योहारी सीजन में लंबी प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों के लिए सीट की मारामारी नही रहेगी. भगत की कोठी - दादर वेस्टर्न एक्सप्रेस के संचालन से जोधपुर - बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी सुपरफास्ट और बीकानेर - दादर राणकपुर एक्सप्रेस में यात्री भार कुछ कम होने की उम्मीद है.


18 डिब्बों की होगी नई ट्रेन
दादर वेस्टर्न-भगत की कोठी-दादर वेस्टर्न एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 18 कोच, दो एसएलआर, 4 जनरल, 7 शयनयान, 4 थ्री टायर एसी व एक सेकंड एसी होंगे. वहीं रेलवे की ओर से त्योहारी सीजन में चलाई जा रही ट्रेन को लेकर भी लोगों में भी काफी खुशी का माहौल है और इससे लोगों को भी काफी राहत मिलेगी.