सोना चांदी की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने चौंकाने वाला किया खुलासा
जिले के बिलाड़ा कस्बे में सोने चांदी चोरी कर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया. थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय नजर आई और फोन की लोकेशन के आधार पर बंगाल जा रहा है. युवक को जहांगीरपुर से दस्तयाब कर थाने लेकर आए.
जोधपुर: जिले के बिलाड़ा कस्बे में सोने चांदी चोरी कर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया. थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय नजर आई और फोन की लोकेशन के आधार पर बंगाल जा रहा है. युवक को जहांगीरपुर से दस्तयाब कर थाने लेकर आए. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल पुलिस थाना बिलाड़ा क्षेत्र में सोना व्यवसायी की दुकान पर मजदूरी करने वाला छाकोरी उर्फ चाकरी निवासी पश्चिम बंगाल द्वारा दुकान से तीन तोला सोना को चूराकर ले जाने वाली घटना का पर्दाफाश करने वाला मुल्जिम को गिरफ्तार कर चूराया हुआ सोने को बरामद करने में सफलता प्राप्त की.
सोना चांदी व्यवसायी दिनेश पुत्र श्री रामाकिशन जाति सुनार निवासी मज्जिद के पास बिलाड़ा की सोने चांदी की दुकान पर काम करने वाला छाकोरी उर्फ चाकरी पुत्र श्री मुकुल राजवंशी उम्र 32 वर्ष जाति राजवंशी निवासी सिंधौरी पोस्ट भोताली पुलिस थाना सुतीवन जांहगीरपुर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल द्वारा दुकान से 03 तोला सोना चूराकर अपने घर पश्चिम बंगाल की तरफ भागा.
जिला पुलिस अधीक्षक ने उक्त घटना के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी करते हुये में श्री सुनिल के पंवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री भूपेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत बिलाड़ा के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना बिलाड़ा के थानाधिकारी श्री बाबूलाल निपु. द्वारा थाना हाजा पर टीम गठित कर उक्त घटना के सम्बन्ध में आरोपी अपने मूल निवास पश्चिम बंगाल की तरफ निकल गया हैं जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी के बारें में आसूचना एकत्रित कर पुलिस टीम को मुलजिम के पीछे रवाना किया जाकर वहॉं पर टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों की मदद से तलाश में डांगियावास, जोधपुर व रोहिट होते हुये पाली में मुल्जिम को बस से मुलजिम छाकोरी उर्फ चाकरी पुत्र श्री मुकुल राजवंशी उम्र 32 वर्ष जाति राजवंशी निवासी सिंधौरी पोस्ट भोताली पुलिस थाना सुतीवन जांहगीरपुर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल को दस्तयाब किया गया. मुल्जिम से पुछताछ कि जा रही है. जिसे कल न्यायालय में पेश किया जायेगा.
पुरस्कृत होगी टीम
प्रकरण हाजा में मुल्जिम को गिरफतार करने पर थानाधिकारी श्री बाबूलाल निपु. श्री लोकेश कुमार हैड़कानि. श्री लखपतराम हैड़कानि. कानि. दशरथसिंह कानि. नेमीचन्द कानि. नमोनारायण कानि. विमलसिंह की मूख्य भूमिका रही है. जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा.