लोहावट: आजादी के अमृत महोत्सव, हर घर में मनाया जाएगा उत्सव
जिले में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर लोहावट विधानसभा के ग्राम पंचायत देचू में तिरंगा वितरण किया गया.
Jodhpur: जिले में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर लोहावट विधानसभा के ग्राम पंचायत देचू में तिरंगा वितरण किया गया. गांव के सरपंच व सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को हर घर में उत्सव के रूप में मनाया जाये. लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाएं और वृक्षारोपण करते हुए, इस पल को यादगार बनाएं. इस दौरान उन्होंने सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ में तिरंगा वितरण किया, वहीं पौधों का वितरण भी किया गया. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास उस वक्त सफल होगा, जब एक गरीब के झोपड़ें पर भी तिरंगा नजर आएगा. सच्चे अर्थों में आजादी के महोत्सव का महत्व ही यही है.
सरस्वती नोबल इंटरनेशनल उच्च माध्यमिक विद्यालय देचू के खेल मैदान में विशाल वृक्षारोपण व विशाल तिरंगा वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक भंवर सिंह राठौड़ ने बताया कि हर घर तिरंगा, हर घर वृक्षारोपण हम सब विद्यार्थियों को मिलकर के इस कार्यक्रम को पूरी ग्राम पंचायत में सफल बनाना है व इस तिरंगे को सम्मान के साथ फहराना है, यह विशेष ध्यान रखें.
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरि सिंह राव ,छात्रावास प्रभारी पप्पू सिंह राठौड़ ,वरिष्ठ अध्यापक शंभू सिंह, तगाराम, गिरधर सिंह, जितेंद्र सिंह छायण, यशपाल सिंह राजमथाई और कई ग्रामीण उपस्थित रहें.
जोधपुर की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें : एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में अंधी बहन ने राखी से पहले रची भाई की मौत की साजिश
यह भी पढे़ं- किसी भी पति को पत्नी को कभी नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें, जीवनभर उठाएगी इसका फायदा
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के