Rajasthan News: अनीता चौधरी हत्या के मामले में पुलिस और परिवार अब आमने सामने नजर आने लगे है. पुलिस ने परिजनों को लगातार नोटिस देने के बाद भी पोस्टमार्टम नहीं करवाया, तो पुलिस ने अपने स्तर पर पोस्टमार्टम करवा दिया. अब परिजन पुलिस के पोस्टमार्टम को मानने के लिए तैयार नहीं है. परिजनों का कहना है कि वे दोबारा पोस्टमार्टम की मांग करेंगे. उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. पुलिस उन पर दबाव बनाने का ही प्रयास कर रही है. पहले पोस्टमार्टम को लेकर और अब शव का अंतिम संस्कार को लेकर दबाव बना रहे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में खुलासा नहीं कर पा रही है. ऐसे में सीबीआई जांच होनी आवश्यक है. इसके साथ ही परिजनों के साथ समाज के लोगों का धरना 18वें दिन भी जारी रहा. कल देर रात को कुड़ी भगतासनी में बैठक के बाद सर्व समाज की ओर से कुडी सेक्टर में बंद का आह्वान किया गया था, जिसमें सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक बंद का आह्वान था, लेकिन सभी को मैसेज नहीं दिए जाने से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, जिसकी वजह से अधिकांश दुकानें नियमित समय पर खुलने लगी तो समाज के लोगों को जानकारी मिली, तो वे बंद करवाने भी पहुंचे, लेकिन व्यापारियों ने कहा कि बंद का मैसेज नहीं था. ऐसे में जबरन बंद करने का प्रयास किया गया, तो पुलिस ने सभी को वहां से धरना स्थल भेज दिया. 



पुलिस का कहना था कि जबरन बंद नहीं करवाया जा सकता है, तो दूसरी ओर व्यापारी सहयोग को तैयार थे. लेकिन मैसेज नहीं होने की वजह से असमंजस की स्थिति बनी रही और बंद सफल नहीं हो पाया. परिवार लगातार पुलिस पर आरोप लगा रहा है कि पुलिस दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. लेकिन वे किसी दबाव के आगे नहीं झुकने वाले है. जब तब मामले में सीबीआई जांच के आदेश नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा और शव का अंतिम संस्कार भी नही किया जाएगा साथ ही पोस्टमार्टम दुबारा करवाने की मांग भी रखी जाएगी.



ये भी पढ़ें- राजस्थान में ''बंटोगे तो कटोगे'' पर गरमाई सियासत! राठौड़ बोले- कांग्रेस को ऐतराज... 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!