Barmer: 10वीं की छात्रा के साथ स्कूल जाते समय छेड़छाड़, पिता ने दर्ज करवाई शिकायत
आरजीटी थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्राथी ने स्कूली छात्रा के साथ स्कूल जाते समय बीच रास्ते में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला तीन लोगों के खिलाफ पोस्को एक्ट में दर्ज करवाया है, जिसकी जांच की जा रही है.
Gudamalani: जिले के गुड़ामालानी आरजीटी थाना क्षेत्र में एक पिता ने रिपोर्ट देकर अपनी नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला आरजीटी थाने में दर्ज करवाया है.
पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री 10वीं की छात्रा है, जिसे घर से स्कूल जाने के दौरान रास्ते में मौलवी जाम उर्फ जमीन पुत्र रहमतुल्लाखांन निवासी रावली नाडी, जलाल पुत्र सिदीक, बरकत पुत्र खमीशा निवासी मुसलमानों की ढाणी ने रोक लिया. स्कूल जाते समय बीच रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की.
यह भी पढे़ं- बाड़मेर जांगिड़ जागृति मंच की बैठक आयोजित, नियुक्त हुए नए अध्यक्ष
बच्ची को मौलवी ने जबरदस्ती जादू-टोना का प्रसाद खिलाया, जिसके बाद तीनों ने बच्ची के साथ ये हरकतें की. डरी सहमी बच्ची ने स्कूल से घर आकर घटना की जानकारी दी तो मैंने मेरी बच्ची की समाज में बदनामी के डर से मैंने मौजिज लोगों से मुलजिमानों की शिकायत की परंतु मौजिज लोगों के समझाने के बाद भी नहीं माने मजबूरन होकर कानून का सहारा लिया. मेरी बच्ची करीब एक महीने से स्कूल नहीं जा पा रही है.
आरजीटी थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्राथी ने स्कूली छात्रा के साथ स्कूल जाते समय बीच रास्ते में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला तीन लोगों के खिलाफ पोस्को एक्ट में दर्ज करवाया है, जिसकी जांच की जा रही है.