बाड़मेर जांगिड़ जागृति मंच की बैठक आयोजित, नियुक्त हुए नए अध्यक्ष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1106225

बाड़मेर जांगिड़ जागृति मंच की बैठक आयोजित, नियुक्त हुए नए अध्यक्ष

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए लव जांगिड़ धीर को जांगिड जागृति मंच का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 

बैठक में कार्यकारिणी के गठन व चुनाव हेतु व्यापक चर्चा व विचार विमर्श किया गया.

Barmer: बाड़मेर जांगिड जागृति मंच की बैठक राय कॉलोनी स्थित जांगिड़ पंचायत भवन में मदनलाल धीर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में मंच की पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरान्त नवीन कार्यकारिणी के गठन व चुनाव हेतु व्यापक चर्चा व विचार विमर्श किया गया. 

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए लव जांगिड़ धीर को जांगिड जागृति मंच का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. साथ ही, अशोक कुमार सलूण को उपाध्यक्ष, अरविन्द ब्रहमक्षत्रिय को सचिव व अरूण कुमार जांगिड को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष लव जांगिड़ धीर ने सभी का आभार प्रकट करते हुए समाज हित में हमेशा तत्पर रहने की बात कही.

धीर ने कहा की समाज ने जिस विश्वास के साथ अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी है, उस पर पूरा खरा उतरते हुए पूर्ण निष्ठा व तन मन धन से दायित्वो का निर्वहन करुंगा. धीर ने कहा कि जल्द की कार्यकारिणी का विस्तार कर संस्था को मजबूत करते हुए समाज हित व विकास के कार्यो को गति प्रदान की जायेगी. 

इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का समाज बंधुओं ने माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामानाएं दी गई. नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पद सँभालने से पुर्व आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा मदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें: पोर्टल पर साथी ढूंढकर की थी शादी, विवाह के बाद दुल्हन की कर दी ऐसी हालत 

इस दौरान जांगिड पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल धीर, मंत्री राजेन्द्र कुमार बरडवा, कोषाध्यक्ष किशन लाल धीर, लूणकरण धीर, गोविन्द माकड, नरसिंग प्रसाद ओढाणा, भूराराम जांगिड, विक्रम सलूण, प्रवीण कुमार कूलरिया, अजीत जोपिग, एडवोकेट भूरचन्द जांगिड, देवीलाल जांगिड शामिल हुए. साथ ही, बैठक में खीमराज ब्रहमक्षत्रिय, कालूराम जांगिड, मनोज कुमार ओढाणा, हेमन्त कुमार, नवलाराम कूलरिया, नरेश पडमा सहित जांगिड़ समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

रिपोर्ट: भूपेश आचार्य

Trending news