Barmer: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया वर्ष 2022-23 बजट घोषणा के तीन घंटे से भी ज्यादा के बजट भाषण में बाड़मेर जिले को कई सौगातें दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले में बजट घोषणा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए धोरीमन्ना और चौहटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया है. साथ ही भाडखा, कल्याणपुर, पाटोदी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: RAS Exam 2021: RAS Main Exam को लेकर RPSC का चौंकाने वाला फैसला


शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बायतु में कन्या महाविद्यालय खोलने वह बालोतरा में सावित्री बाई फुले बालिका छात्रावास एवं जनजाति छात्रावास खोलने की घोषणा की गई है और रामसर, सेड़वा और सिणधरी में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की भी घोषणा की गई. वहीं, मुख्यमंत्री गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट पचपदरा रिफाइनरी में 383 वर्ग किमी में 1000 करोड़ की लागत से पेट्रो केमिकल इन्सवेस्ट रीजन की स्थापना करने की भी घोषणा की गई और रिफाइनरी में 140000 लोगों को रोजगार देने का भी इस बजट में प्रावधान किया गया है.


जिले में कानून व्यवस्था के मद्देनजर रीको और धनाऊ पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने की भी घोषणा की गई है. साथ ही बिशाला को उप तहसील बनाने की घोषणा की गई. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि बजट में भी बाड़मेर जिले के कृषि महाविद्यालय खोलने और किसानों के लिए अनार की खेती करने पर लाख से एक करोड़ तक अनुदान देने और अनार प्रोसेसिंग यूनिट की घोषणा की है. साथ ही चांदेसरा और चौहटन में 33 केवी जीएसएस खोलने की मांग की है.


Report: Bhupesh Acharya