Jaipur: RPSC फुल कमिशन की बैठक खत्म हो गयी है जिसके बाद ये तय किया गया है कि RAS मुख्य परीक्षा 2021 नहीं होगी.
Trending Photos
Jaipur: RPSC फुल कमिशन की बैठक खत्म हो गयी है जिसके बाद ये तय किया गया है कि RAS मुख्य परीक्षा 2021 नहीं होगी. परीक्षा की अगली तारीख को लेकर वक्त पर RPSC की तरफ से जानकारी दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2022: युवा एवं रोजगार पर फोकस बजट, 1 लाख पदों पर होंगी नई भर्तियां
इससे पहले आरएएस प्रारंभिक परीक्षा (RAS Pre Exam 2021) का नतीजा रद्द कर देने के बाद इस मामले को लेकर आरपीएससी (RPSC) ने हाई कोर्ट में एक नहीं बल्कि दो अपील पेश की , महाधिवक्ता के साथ आयोग के वकील मिर्जा फैसल बेग ने ये अपील पेश की.आरएएस प्रारंभिक परीक्षा (RAS Pre Exam 2021) का नतीजा रद्द कर देने के बाद अब इस मामले को लेकर आरपीएससी (RPSC) ने हाई कोर्ट में एक नहीं बल्कि दो अपील पेश की है, महाधिवक्ता के साथ आयोग के वकील मिर्जा फैसल बेग ने ये अपील पेश की है.
हम आपको बता दें कि 27 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई इस परीक्षा में 386000 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई थी. 19 नवंबर 2021 को परिणाम जारी किया गया था . 20102 अभ्यर्थी हुए थे प्री परीक्षा में सफल घोषित हुए थे. परिणाम रद्द किए जाने से मुख्य परीक्षा पर भी संकट के बादल गहरा गए थे.
RAS अभ्यर्थियों के समर्थन में अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje On RAS Exam 2021) और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा समेत विपक्ष और सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि भी सरकार से भर्ती परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा था कि पाठ्यक्रम में हुए बदलाव की वजह से अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए और समय दिया जाना चाहिए. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द अपनी हठधर्मिता को छोड़ मुख्य परीक्षा आगे बढ़ानी चाहिए.