Jodhpur SP Dharmendra Singh Yadav PC : बाड़मेर की गिडा इलाके में बाड़मेर पुलिस और जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबिश दी. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर को गोली लगने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आज जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.


पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण द्वारा जिला जोधपुर ग्रामीण के मुकदमा नम्बर 227 / 2019 थाना औसिया में वांछित इनामी अपराधी व राज्यस्तरीय ईनामी हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी कौशलाराम पुत्र खेराजराज जाट निवासी भोजासर व ईनामी हार्डकोर अपराधी ओमप्रकाश पुत्र किशनाराम जाट निवासी भोजासर पुलिस थाना बायतू के विरूद्ध तकनीकी आसूचना मिली.



तस्कर को गोली लगने से मौत


जिला विशेष टीम ने जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के साथ सयुंक्त वान्छित ईनामी आरोपियों को दस्तयाब करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण को इस कार्यवाही के लिए निर्देशित किया. जिस पर जिला विशेष टीम ने दिनांक 06 जुलाई 2023 को बाड़मेर के थाना बायतु की और रवाना हुए. जहां जिला विशेष टीम द्वारा थानाधिकारी बायतू बाड़मेर के साथ संयुक्त कार्यवाही की.


जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने किया खुलासा


थानाधिकारी बायतू द्वारा प्राप्त तकनीकी आसूचना के आधार पर बायतु से रवाना होकर इन वांछित आरोपियो का लगातार पीछा करना और ऑबजर्व करना शुरू किया. तकनीकी आसूचना के आधार पर सरहद अम्बेडकर नगर हुलाणी थाना क्षेत्र गिड़ा में होने की तकनीकी आसूचना पर टीम द्वारा इस इलाके को सर्च करने पर बिना नम्बरी स्कोर्पियों वाहन काले शीशे लगाये हुये ग्रेवल रोड़ पर खड़ी दिखाई दी. जिसको टीम ने थोड़ा नजदीक जाकर देखा तो ईनामी अपराधी ओमप्रकाश पुत्र किशनाराम जाट निवासी भोजासर पुलिस थाना बायतू व ईनामी अपराधी कौशलाराम पुत्र खेराजराज जाट निवासी भोजासर थाना बायतू खड़े दिखाई दिये.


ये भी पढ़ें- डूंगरपुर: ताला लगाकर गये ससुराल, चोर ले गए घर का सारा माल, सीसीटीवी फुटेज में दिखा पूरी वारदात


इनको टीम प्रभारी मय बावर्दी जाब्ता द्वारा दोनों अपराधियों को जैसे थे वैसी स्थिति में खड़े रहने व आत्म समपर्ण करने हेतु आवाज लगाई. टीम प्रभारी के आदेशानुसार गाड़ी में सवार कमाण्डो को घेराबंदी करने के निर्देश दिये गये.


अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग 


इतने में इन दोनों अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू किया दिया. जिससे टीम की सरकारी वाहन व कमाण्डो गोपालराम के बुलेट प्रुफ जैकेट पर गोलियां लगी. आरोपियों को पकड़ने उसके वाहन के टायर पर जबाबी फायर किये इसके बाद स्कार्पियों आगे जाकर रुक गयी.


वाहन में 5 देशी लोडेड पिस्टल, 18 राउंड, 322 ग्राम डोडा पोस्त के साथ ये बरामद


जिसमें दोनों अपराधियों को दस्तयाब किया गया जो घायल अवस्था में थे. पुलिस टीम द्वारा इन अपराधियों को CPR व प्राथमिक उपचार देने की कोशिश करने के तुरन्त बाद टीम द्वारा दोनों घायल अपराधियों को राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा में थानाधिकारी बालोतरा के साथ उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. वृताधिकारी वृत बायतू, एफ.एस.एल. टीम व थानाधिकारी गिड़ा बाडमेर द्वारा स्कार्पियों की तलाशी लेने पर जब्त स्कार्पियों के चैसिस व इंजन नम्बर घीसे हुये है जो की चोरी की प्रतीत हुई. वाहन में 5 देशी लोडेड पिस्टल, 18 राउंड, 322 ग्राम डोडा पोस्त व कुल्हाड़ी के साथ 04 मोबाइल, 01 वाइ-फाइ डॉगल घटनास्थल से 15 खाली राउण्ड के खोखे जब्त कर बरामद किये गये.


मृतकों के परिजनों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग


वहीं आरोपी कौशलाराम की अस्पताल में तलाशी के दौरान 04 राउण्ड से भरी एक मैगजीन बरामद की गयी. इस प्रकार कुल 22 राउण्ड बरामद किये गये. वहीं दूसरी तरफ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मृतक के परिजन मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में धरना दे रहे हैं. मृतकों के परिजनों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने शव का एम्स में पोस्टमार्टम करवाने और पचास लाख के मुआवजे की मांग की है. साथ ही जब तक इंक्वायरी नहीं हो तब तक तमाम अधिकारियों को हटाने की मांग की है.