MLA Sangeeta Kumari: 'गृहमंत्री के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा...' RJD की बागी विधायक ने खोली पोल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2564914

MLA Sangeeta Kumari: 'गृहमंत्री के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा...' RJD की बागी विधायक ने खोली पोल

Bihar Politics: इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए मोहनिया सीट से राजद की बागी विधायिका संगीता कुमारी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर कांग्रेस और राजद के लोगों द्वारा पेश किया जा रहा है.

विधायक संगीता कुमारी

Bihar Politics: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर राजनीति जारी है. विपक्ष इसे बाबा साहेब का अपमान बताकर बीजेपी पर हमलावर है. इस बीच बिहार की मोहनिया सीट से राजद की बागी विधायिका संगीता कुमारी ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब को भारत रत्न देने और संसद में प्रतिमा लगवाने का काम भाजपा ने किया है. विधायिका संगीता कुमारी ने कहा कि काग्रेस एवं राजद के लोग अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं.

मोहनिया पहुंची राजद के बागी विधायक संगीता कुमारी ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर कांग्रेस और राजद के लोगों द्वारा पेश किया जा रहा है. कांग्रेस के कार्यकाल में ना तो बाबा साहब को संसद में भेजा गया और ना ही उनको सम्मान दिया गया, जबकि भारत रत्न देने का काम बीजेपी ने किया और संसद में प्रतिमा लगाने का काम भी भाजपा ने किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग सिर्फ उनके नाम पर वोट लेते आए हैं और सम्मान देने का काम सिर्फ भाजपा कर रही है.

ये भी पढ़ें- पार्टी चलाना इतना आसान भी नहीं है... प्रशांत किशोर को यह बात समझ में आ गई होगी

ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत में मोहनिया से राजद से बागी विधायक संगीता कुमारी ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर जी को सम्मान क्यों नहीं दिया. अंबेडकर जी को संसद में जाने से किसने रोका? बाबा साहब को सम्मान भाजपा ने दिया. संसद में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति भारतीय जनता पार्टी ने लगवाया और भारत रत्न की उपाधि भारतीय जनता पार्टी ने दिया. मोहनिया विधायक ने आगे कहा कि कांग्रेस ने 1975 में संविधान का गला घोट कर इमरजेंसी लगाई थी. उसको देश कभी भुला नहीं है.

ये भी पढ़ें- अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर बवाल! RJD ने फूंका केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी दलितों की हितैषी नहीं रही है. दलितों का सिर्फ वोट लेने का काम करती है और सम्मान नहीं देती है. कांग्रेस ने ही जगजीवन बाबू को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया था. जब बाबा साहब को संसद में भेजने की बात आई तो कांग्रेस ने विरोध किया था. आज ये लोग दलितों को भ्रमित करने प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस ने संसद में संविधान का चीर हरण किया और सबसे ज्यादा संशोधन किया. भारतीय जनता पार्टी ने संविधान का संशोधन किया तो देश हित में किया.

रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news