Bhilara Chunav Result 2023: मारवाड़ के समृद्ध इतिहास का गवाह रहे बिलाड़ा से कौन मार रहा बाजी,जानें अपडेट
Bhilara Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ, जिसका रिजल्ट 3 दिंसबर को आने वाला है. जोधपुर की बिलाड़ा विधानसभा का यहां पढ़े अपडेट.
Bhilara Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान में विधासभा चुनाव के परिणाम जल्द ही आने वाले हैं, काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में कौन जितेगा और कौन हारेगा ये एक महत्वपूर्ण सवाल है. बिलाड़ा विधानसभा में कुल 288631 मतदाता हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में यहां वोटिंग प्रतिशत- 66.87 रहा है. 2018 से 4.53 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है.श्याम लाल-बसपा,मोहन लाल कटारिया-कांग्रेस,अर्जुनलाल गर्ग-भाजपा,संतोष जयपाल-निर्दलीय,जगदीश कड़ेला-आरएलपी,पुखराज सोनेल निर्दलीय हैं.
ये कैंडिडेट्स बिलाड़ा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.लेकिन देखना होगा जीत का ताज किसके सिर पर बंधता है. तीन दिसंबर को काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. खास बात ये है कि ये सीट मारवाड़ के समृद्ध इतिहास का भी गवाह रही है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में यहां से हीराराम कांग्रेस के प्रत्याशी थे. इन्होंने 75671 वोट प्राप्त किए थे. इस सीट से विजेता बनें थे. वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन लाल दूसरे नंबर पर थे.उनको 66053 वोट मिले थें.
ये भी पढ़ें- Bhopalgarh Chunav Result 2023: जानें क्या कह रहे हैं भोपालगढ़ के सियासी समीकरण, कौन बनेगा MLA