Jodhopur: जोधपुर के लूणी थाना इलाके के लूणीसर के बीच एक्सयूवी कार चालक ने बाइक सवार युवक युवती को टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवती व युवक रिश्ते में भाई बहन थे. घटना के बाद परिजनों ने घटना पर संदेह जताते हुए जानबूझकर दुर्घटना कारित कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतक परिवार को 50-50 लाख का मुआवजा व एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही मांग पूरी नहीं होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया. पटेल समाज के लोगों का आरोप हैं कि मृतक कविता का पटवारी में चयन हुआ. आज वह इसके लिए अपने मौसी के लड़के रमेश के साथ जोधपुर जा रही थी. लोगों का आरोप हैं कि एक्सयूवी चालक इनकी रैकी कर रहे थे. जब वह घर से बाइक पर निकले तो उनका पीछा कर बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. 


जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एमडीएम मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद समाज के लोगों ने लूणी थाने का घेराव करने के बाद एमडीएम मोर्चरी में धरने पर बैठ गए. परिजनों व समाज के लोगों का आरोप हैं कि यह हत्या की गई है. मामला संदिग्ध है.


यह कार सवार इनकी रैकी कर रहे थे,ऐसे में आरोपियों ने इनकी हत्या करने के लिए दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया. अब परिजन व समाज के लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने व मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख सहायता राशि व एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. साथ ही मांग पूरी नही होने तक शव नहीं उठाने की चेतावनी दे रहे हैं. मामला बढ़ता देख पुलिस ने भी एक युवक को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


Reporter-Bhawani Bhati


ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर CM गहलोत का बड़ा बयान


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें