चिरंजीवी के तहत इलाज ना करके थमाया लाखों का बिल, धरने पर बैठी विधायक दिव्या मदेरणा
Jodhpur: चिरंजीवी के तहत इलाज ना करके लाखों रूपये का बिल थमा दिया जिसके बाद विधायक दिव्या मदेरणा धरने पर बैठ गई.
Jodhpur: जोधपुर के मंडोर रोड महामंदिर स्थित श्री राम अस्पताल एकबार फिर सुर्खियों में हैं. कार्डियो अटैक के बाद भर्ती मरीज का चिरंजीवी योजना में इलाज नहीं कर साढ़े तीन लाख रुपए की मांग करने पर हंगामा हो गया. इस दौरान ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा भी यहां पहुंच गई और अस्पताल प्रशासन पर परिजनों को परेशान करने और जानबूझकर चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं देने पर अस्पताल में ही धरने पर बैठ गई.
विधायक ने मरीज को चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं देने और एडवांस जमा राशि नहीं लौटाने तक धरने पर ही बैठे रहने की चेतावनी दी. दरअसल धनारी गांव निवासी एक मरीज जगदीश को यहां भर्ती करवाया गया था और हार्ड का इलाज करवाया गया. परिजनों का कहना था कि जब मरीज को भर्ती करवाया गया तो चिरंजीवी योजना के तहत इलाज करने की बात कही गई थी, लेकिन जब मरीज को डिस्चार्ज किया गया तो 3 लाख 60 हजार का बिल थमा दिया गया.
इसकी सूचना जैसे ही ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा को मिली दिव्या मदेरणा ने पहले तो पुलिस प्रशासन, जिला कलेक्टर के साथ ही सीएमएचओ को इसकी सूचना दी. इसके बाद अस्पताल पहुंची और अस्पताल में धरने पर बैठ गई. दिव्या मदेरणा का आरोप था कि एक तरफ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते जनता को फायदा पहुंच रहा है वहीं दूसरी तरफ इस तरह जनता की जेब भी काटी जा रही है. जब तक अस्पताल संचालक उनकी मांग पर उचित कार्रवाई नहीं करता तब तक वह लोगों के साथ अस्पताल में ही धरने पर बैठी रहेगी.
Reporter - Bhawani Bhati
राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः जेम्स वेब से दिखा फैंटम गैलेक्सी का 'दिल', वैज्ञानिकों को मिली अहम जानकारी
यह भी पढ़ेंः पानी पर रहने वाले मेंढक मिले पेड़ों पर, वैज्ञानिक हैरान, कहीं इंसानों के लिए नई मुसीबत तो नहीं