Jodhpur: जोधपुर जिले के देचू थानां इलाके  के शिवसागर जेठाणिया निवासी एक नाबालिग ने परिजनों पर जबरन उसका बालविवाह करवाने का आरोप लगाया है. नाबालिग की सूचना के बाद देचू थानां पुलिस ने भी तवरित कार्रवाई की. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके  माता-पिता उसके साथ में अपेक्षा पूर्ण व्यवहार करते हुए आ रहे हैं. यही नहीं भाई उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस पर देचू पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए थानाधिकारी राजेश कुमार विश्नोई एवं बाल कल्याण सेवा अधिकारी एएसआई पुख सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे एवं पीड़िता को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ की तो बताया कि मेरे माता-पिता मेरे साथ में अपेक्षा पूर्ण व्यवहार कर रहे हैं. मेरी मर्जी के खिलाफ मेरी शादी की चर्चा चल रही है मेरे घरवाले मेरा बाल विवाह करवा सकते हैं.


 मेरे भाई मेरे साथ आए दिन मारपीट करते हैं मैं मेरे परिवार के साथ नहीं रहना चाहती हूं जिस पर बालिका को बाल कल्याण अधिकारी एएसआई पुख सिंह राजपुरोहित के द्वारा बाल कल्याण समिति जोधपुर के समक्ष पेश किया गया. जहां से बालिका को राजकीय बालिका गृह संरक्षण में भेजा गया वहीं बालिका के साथ मारपीट करने वाले दोनों भाई माला राम, मूलाराम  दोनो पुत्र नकता राम को देचू पुलिस ने गिरफ्तार किया.


 वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बच्चों के प्रति दुर्व्यवहार तथा अपराधिक कृत्य की सूचना पर संवेदन शीलता के साथ त्वरित कार्रवाई के कठोर निर्देश जारी किए हुए हैं.


ये भी पढ़ें- Rajasthan- डीजी( महानिशेक) सौरभ श्रीवास्तव हुए रिटायर, एडीजी दिनेश एमएन ने शेयर किया भावनात्मक पोस्ट