भोपालगढ़: जोधपुर के भोपालगढ़ में माली समाज संस्थान जोधपुर द्वारा एम्स अस्पताल के सामने नवनिर्मित आरोग्य भवन धर्मशाला का  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे उद्घाटन.  जिसमें ग्रामीण इलाकों से अधिकाधिक लोगों की भागीदारी को लेकर संस्थान के अध्यक्ष सुनील परिहार ने आज भोपालगढ़ क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें समारोह में भाग लेने का निमंत्रण भी दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माली महासभा जोधपुर के जिलाध्यक्ष बंसीलाल सैनी ने बताया कि माली संस्थान जोधपुर द्वारा एम्स के सामने मरीजों एवं उनके परिजनों के ठहरने की सुविधा प्रदान करने को लेकर भव्य आरोग्य भवन धर्मशाला का नवनिर्माण करवाया गया है. जिसका उद्घाटन 28 जुलाई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. इस उपलक्ष में 26 से 28 जुलाई तक सूरसागर रामद्वारा के महंत रामप्रसाद महाराज के सानिध्य में धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं ग्रामीण इलाकों से अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर आरोग्य भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं रीको के निदेशक सुनील परिहार ने भोपालगढ़ क्षेत्र का दौरा किया. जिसमें उन्होंने क्षेत्र भर के माली समाज के प्रमुख लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर अधिकाधिक संख्या में समारोह में भाग लेने का निमंत्रण दिया व ग्रामीणों के अभाव अभियोग भी सुने.


परिहार ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में सूरसागर रामद्वारा के महंत रामप्रसाद महाराज के सानिध्य व मुखारबिंद से धार्मिक कार्यक्रम में नानी बाई के मायरे का वाचन होगा साथ ही उदघाटन समारोह में राज्य के सीएम गहलोत, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पशुधन विकास बोर्ड चेयरमैन राजेन्द्र सोलंकी, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, विधायक शोभारानी कुशवाहा, महापौर कुंती देवड़ा सहित समाज के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, प्रबुद्ध लोग व माली समाज को आमंत्रित किया गया है. 


यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र


कार्यक्रम को भव्य बनाने व अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर में सम्पर्क किया गया है. इसी कड़ी में जोधपुर शहर के साथ ग्रामीण इलाकों भोपालगढ, पीपाड़, मथानिया, बावड़ी, तिंवरी सहित सभी कस्बों व गांवो में सम्पर्क कर निमन्त्रण पत्र बांटे जा रहें हैं. इस दौरान परिहार का स्थानीय सब्जी मंडी में माली समाज भोपालगढ़ की ओर से एवं बिलाड़ा रोड़ पर यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव बंसीलाल देवड़ा के आवास पर स्थानीय ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने साफा पहनाकर स्वागत किया. 


इस मौके पर वरिष्ठ नेता भैरूलाल देवड़ा, भोपालगढ़ उपप्रधान दिनेश सांखला, पूर्व प्रधान कालूराम सोलंकी, पूर्व प्रधान पाबूराम सांखला, माली संस्थान अध्यक्ष रामजीवन सोलंकी, सब्जी मंडी अध्यक्ष दुर्गाराम भाटी, मोहनराम देवड़ा, हरेंद्र देवड़ा, पेमाराम भाटी, जीवणराम सोलंकी, अर्जुनराम भाटी, हीरालाल सोलंकी, स्वरूप देवड़ा, हेमसिंह सोलंकी, पूर्व संगठन मंत्री अशोक परिहार, रामस्वरूप देवड़ा, श्याम सैनी, संत बाबूभाई, सुमेर देवड़ा व भगत देवड़ा समेत माली समाज के कई प्रबुद्धजन मौजूद रहें.


ह भी पढे़ं- उर्फी जावेद से भी 4 कदम आगे निकले रणवीर सिंह, नंगे बदन फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर मचा दी 'खलबली'


यह भी पढे़ं-  पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय