ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार : सैनी
कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष व गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रभारी जिले का दायित्व संभाल रहे कांग्रेस नेता शिवकरण सैनी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
जोधपुर: कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष व गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रभारी जिले का दायित्व संभाल रहे कांग्रेस नेता शिवकरण सैनी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सैनी ने कहा कि अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने व परेशान करने के लिए राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर काम कर रही है और कांग्रेसी नेताओं व उनके परिजनों को सीबीआई, ईडी व अन्य केंद्रीय एजेंसियों के ''दुरुपयोग'' से परेशान कर रही है, लेकिन देश की जनता और युवा आने वाले समय में इन ओछे राजनीतिक हथकंडों का जवाब जरूर देंगे.
कांग्रेसी नेता शिवकरण सैनी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार वर्तमान में आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है और इस समय देश के विकास से जुड़े मुद्दे छोड़कर केवल कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं को परेशान करने के एकसूत्री एजेंडे पर चल रही है, जिसके तहत पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्वअध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस दिए और राहुल गांधी से पूछताछ के बहाने परेशान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मॉर्निंग वॉक पर जा रहे दो लोगों को बोलेरो ने मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत
वहीं अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को द्वेषपूर्ण तरीके से घेरने के लिए उनके भाई अग्रसेन गहलोत के घर सीबीआई का छापा डलवाया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के निवास पर सीबीआई छापे से जुड़ा मामला प्रतिशोध की भावना से कार्यवाही का कांग्रेस जन लगातार लगा रहे आरोप सैनी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, प्रतिशोध का राष्ट्रहित और राज धर्म में कोई स्थान नहीं है. 20 साल पुराने मामले में हमेशा मौका देखकर ही कार्रवाई की जाती है.
पॉलीटिकल प्रेशर के चलते चुन-चुन कर कार्रवाई करने से खुल चुकी है. भाजपा सरकार की पोल आम जनता भी अब अच्छे से समझने लगी है. पॉलीटिकल प्रेशर की राजनीति केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से एजेंसियों की भी छवि प्रभावित होने लगी है. सीबीआई और ईडी जैसी भरोसेमंद एजेंसियों के दुरुपयोग से साख प्रभावित होने लगी है.
सैनी ने कहा कि यह तो केवल बानगी है और केंद्र सरकार पूरे देश मे इसी तरह से कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं को परेशान एवं उनके खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर रही है. केंद्र सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तरह तरह के जुल्म ढहाकर अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला रही है, जिसकों लेकर प्रदेश की जनता सारा माजरा समझ चुकी है और इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश भर से जरूरत पड़ने पर दिल्ली में सीबीआई एवं ईडी के कार्यालय का घेराव भी करने से पीछे नहीं हटेंगे और सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार की ओछी नीतियों व देश मे बढ़ रही बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी करेंगे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें