Jodhpur News: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश आज जोधपुर पहुंचे. जहां जयराम रमेश जोधपुर के एक निजी होटल में मीडिया से बात की. उन्होंने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि राजस्थान में आने वाले चुनाव में हमारा मुख्यमंत्री का चेहरा अशोक गहलोत नहीं है बल्कि कांग्रेस पार्टी है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर  जनादेश मिलता है तो सभी विधायक दल की बैठक में हम अपना मुख्यमंत्री तय करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने आगे कहा कि जो सात गारंटी या अशोक गहलोत द्वारा दी जा रही है वे भी कांग्रेस पार्टी की गारंटी है. ऐसे में अब उनकी यह बयान लगातार वायरल हो रहा है और प्रयास लगाया जा रहा है कि क्या कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो अपना मुख्यमंत्री का चेहरा बदलेगी.


ये भी पढ़ें- रमेश बिधूड़ी के बयान पर पायलट का पलटवार, कहा- मैं मुस्कुरा के सुनता हूं, जवाब देना जनता का काम


हालांकि उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि यह सब गारंटी कांग्रेस पार्टी दे रही है. यहां चुनाव कोई व्यक्ति नहीं बल्कि पार्टियां लड़ती है. उन्होंने कहा कि यहां पार्टी का मुकाबला भाजपा से नहीं है बल्कि ईडी- सीबीआई से भी है. भाजापा के दोनों हाथों में ईडी सीबीआई है.