लोहावट: बह गयी फसलें ढह गए घर, बारिश बनी मुसीबत
जोधपुर के लोहावट में कई गांवों में गत 27 जुलाई को हुई भारी बारिश से हुई, अतिवृष्टि से सबकुछ तहस नहस हो गया.
Jodhpur: जिले के लोहावट के कई गांवों में गत 27 जुलाई को हुई भारी बारिश से हुई, अतिवृष्टि से सबकुछ तहस नहस हो गया. जहां बारिश में खेतों से फसल बह गई और कई घर ढह गए तो बहुत से घरों में पानी घुस गया. किसानों के खेतों में बोई गई फसल और घरों का सामान सबकुछ आंखों के सामने बहता नजर आया. यहां तक कि पानी से घर घिरने के कारण अपने घरों को छोड़ कर मजबूरन लोगो को अन्यत्र शरण लेनी पड़ी. अब धीरे-धीरे पानी का उतार होने पर लोग घरों व ढाणियों की ओर लौट रहें हैं, लेकिन खेतों में फसलें बहने के अलावा घर ढह गए और आम जीवन में प्रतिदिन उपयोग में आने वाला सामान तक बह गया. अब उनके सामने फिर से उजड़े आशियाने बसाने व रोजमर्रा में उपयोग में आने वाली वस्तुओं को वापस जोड़ना चुनौती भरा हो गया है. बरसात से गांवों में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है,
सर्वे का कार्य जारी
लोहावट क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित हुए गांवों में चल रहें प्रशासनिक सर्वे व रिपोर्ट में नुकसान की यह जानकारी सामने आ रही है. लोहावट क्षेत्र के कई गांवों में अतिवृष्टि से खेतों व घरों में हुए नुकसान के आकलन के लिए प्रशासन लगातार सर्वे कर रहा है. गठित टीम गांवों में प्रभावित लोगों से नुकसान के बारे में जानकारी ले रही हैं.
अब भी कई ढाणियां व मकान पानी से घिरे-अतिवृष्टि से बाढ़ जैसे उपजे हालात में लोहावट क्षेत्र के रुपाणा-जैताणा में आठ-दस ढाणियां पानी से घिरी हुई हैं. इधर विश्नावास कस्बे में संगीत कॉलोनी में भी कुछ मकानों के पिछले हिस्से पानी से घिरे हुए हैं. इससे इन ढाणियों व घरों में निवास करने वाले लोग दूसरी जगहों पर शरण लिए हुए हैं.
देखते ही देखते यह क्या हुआ
लोहावट क्षेत्र के गांवों के खेतों में हजारों हैक्टेयर में बोई गई फसलों, अनाज, मकानों के ढहने व क्षतिग्रस्त होने, घरेलू सामग्री, खाने-पीने का सामान, वस्त्र, बिस्तर, बर्तन, पशुओं के बाड़े, चारा, नलकूप के पाइप, फव्वारे, खेतों में तारबंदी, खूंटे, पानी के टांके, शौचालय, कुछ घरों में सोने-चांदी के आभूषण व नकदी सहित बहुत सी सामग्री पानी में बहने से नुकसान पहुंचा है, साथ ही पशुपालकों के पशुओं की भी पानी में बहने से मौत हो गई.
जोधपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना