Jodhpur: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. एक महिला की हत्या (Murder) के मामले में पुलिस द्वारा उसकी ही बहू को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है. पुलिस का दावा है कि सास से हो रहे रोजाना के झगड़ों से परेशान होकर बहू ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी बहू ने जांच टीम को हंसते हुए हत्या की कहानी सुनाई. बहू ने पुलिस को बताया कि उसने अपने सास की हत्या की है. आरोपी महिला ने आगे बताया कि सबसे बड़ी परेशानी खत्म हो गई है. जोधपुर के लुणी थाना स्थित धुंधाड़ा में पटवारी की पत्नी पर अपनी सास की हत्या करने के आरोप लगे हैं, उसने अपनी सास की बड़े ही निर्मम तरीके से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. 


यह भी पढ़ेंः Sri Ganganagar: ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए सरकारी शिक्षक गिरफ्तार


पुलिस के अनुसार पटवारी रमेश की पत्नी रेखा ने अपने मकान में अपनी सास बाबू देवी की बड़ी ही बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. सभी घर वाले काम के लिए खेत पर गए हुए थे. इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी बहू रेखा ने अपनी सास बाबू देवी की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी.


पुलिस के अनुसार रेखा के पति रमेश ने उसे बच्चा नहीं होने के कारण ढ़ाई साल पहले ही छोड़ दिया था. पति इसके बाद से अलग किराए के मकान में रहने लगा. रेखा की सास बाबू देवी व घर के कुछ अन्य लोग खेत के पास में ही ढाणी में निवास करते थे. आरोपी बहू को उसकी सास बाबू देवी बच्चा नहीं होने और पति के छोड़ने को लेकर अक्सर आकर ताने मारा करती थी. इसी को लेकर रेखा और उसकी सास बाबू देवी के बीच अक्सर झगड़ा होता था.


पुलिस के अनुसार लुणी के धुंधाड़ा में रहने वाले रेखा के ससुराल वाले खेत में काम करने गए हुए थे. रेखा और उसकी सास बाबू देवी घर पर अकेली थी. रेखा की सास बाबू देवी बाथरूम में कपड़े धो रही थी. तभी आरोपी बहू रेखा ने अपनी सास बाबू देवी पर घर में रखे एक बड़े डंडे से हमला कर दिया और बाबू देवी को पीट-पीटकर मार डाला. आसपास के लोगों द्वारा इस मारपीट की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक सांस बाबू देवी की मर चुकी थी. आरोपी बहू रेखा ने जब पुलिस को हंसते-हंसते बताई तब पुलिस भी हैरान रह गईजब पुलिस के सामने हत्या की घटना हंसते हंसते बताई. रेखा ने कहा कि बहुत सालों की परेशानी अब खत्म हुई. पुलिस ने आरोपी रेखा को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है.