Sri Ganganagar: ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए सरकारी शिक्षक गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan983631

Sri Ganganagar: ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

थानाधिकारी के रीडर रमेश कुमार मीणा के लिए डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए सरकारी शिक्षक हाल प्रबोधक भीमसेन को रंगे हाथों ट्रैप किया है. 

 सरकारी शिक्षक  गिरफ्तार.

Sri Ganganagar: जिले के हनुमानगढ़ में ACB ने एक बड़ी  कार्रवाई करते हुए जैतसर थानाधिकारी के रीडर रमेश कुमार मीणा के लिए डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए सरकारी शिक्षक हाल प्रबोधक भीमसेन को रंगे हाथों ट्रैप किया है. 

दरअसल श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ तहसील के 14HSPD की परिवादिया वीरपाल कौर ने हनुमानगढ़ ACB में शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले साल बीमारी से उसकी पति की मौत के बाद उसके ससुराल वाले उसके देवर से शादी करने का दबाव बना रहे थे, जिससे मना करने पर ससुराल वालों ने परिवादिया के खिलाफ पति की हत्या का झूठा मामला दर्ज करा दिया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, ISI के लिए काम करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

मामले की जांच जैतसर थानाधिकारी को सौंपी गई, जिसमें FIR लगाने की एवज में रीडर रमेश कुमार मीणा और दलाल सरकारी शिक्षक हाल प्रबोधक भीमसेन ने 2 लाख रुपये की डिमांड की. इसके बाद में डेढ़ लाख रुपये में सौदा तय हुआ. हनुमानगढ़ एसीबी ने कल 9 तारीख को शिकायत का सत्यापन कराया और आज सरकारी शिक्षक भीमसेन को जैतसर पुलिस थाने ने दलाल के रूप में काम करते डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

फिलहाल हनुमानगढ़ ACB की कार्रवाई जारी है और ACB के हत्थे चढ़ा दलाल सरकारी शिक्षक भीमसेन श्रीगंगानगर की श्रीविजयनगर तहसील के 1 GKM के  राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है. 

Reporter- Kuldeep Goyal 

Trending news