बिलाड़ा: पीपाड़ में धूमधाम से मनाई देवझूलनी एकादशी, निकाली शोभायात्रा
जोधपुर के बिलाड़ा में देवझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर पीपाड़ सिटी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा शाही लवाजमे के साथ निकाली गई और जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया.
Jodhpur: जिले के बिलाड़ा में देवझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर पीपाड़ सिटी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा शाही लवाजमे के साथ निकाली गई और जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया. ध्वज पूजन के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ. शोभायात्रा में महिला-पुरुष ढोल बाजे की धुन पर नाचते गाते हुए हाथी-घोडा़ पालकी, जय कन्हैयालाल की, गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो के साथ जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए साथ चलते रहें.
शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा यात्रा सांपासर तालाब पहुंची, जहां विधि-विधान के साथ ठाकुरजी को स्नान ध्यान करवाकर वापस मंदिरों में विराजित किया गया. एकादशी शोभायात्रा में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए, जिससे किसी भी प्रकार से भक्तों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. बता दें कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवझूलनी एकादशी व्रत किया जाता है, इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु-लक्ष्मी का श्रृंगार करके खूबसूरत डोले में सजाकर यात्रा निकाली जाती है.
शास्त्रों के अनुसार इस एकादशी का सर्वाधिक महत्व है क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु और उनके आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन माता यशोदा का जलवा पूजन किया गया था, इसलिए इसे परिवर्तनी एकादशी भी कहा जाता है क्योंकि चातुर्मास के दौरान अपने शयनकाल में इस दिन भगवान विष्णु करवट बदलते हैं.
जोधपुर की खबरों के लिए क्लिक करें
अन्य खबरें
Sachin Pilot Birthday: प्यार, बगावत और शादी के बाद सचिन पायलट के सियासी सफर की तस्वीरें