जोधपुर: लोहावट विश्नावास कस्बे में कई मोहल्लों में जोधपुर डिस्कॉम द्वारा करीब 35-40 साल पहले खींची विद्युत लाइनें तथा पोल अब जर्जर अवस्था में पहुंच गए है. इसमें कई जगहों पर हादसे का अंदेशा रहता है. बावजूद इसके डिस्कॉम द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार लोहावट कस्बे में डिस्कॉम द्वारा करीब 35-40 साल पहले बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत लाइनें खींची थी. रखरखाव को लेकर वापस कोई विशेष ध्यान नहीं दिया. इससे कई मोहल्लों में विद्युत लाइनें व पोल जर्जर अवस्था में पहुंच गए है. कस्बे में विद्युत लाइनों के घरों के आगे तथा रास्तों व सडक़ों पर गिरने की घटनाएं हो चुकी है. विद्युत लाइनें भी ढ़ीली है. इधर, कई जगहों पर पोल इतने दयनीय स्थिति में है. साथ ही विद्युत पोल को एक-दूसरे पर टिकाया हुआ है.


आंधी बारिश में खुलती डिस्कॉम की पोल: आंधी व बारिश के मौसम में डिस्कॉम की रखरखाव आदि व्यवस्थाएं तथा कार्य खुलकर चौडे आ जाते है. विगत कई सालों में चाहे हल्की आंधी आए या बारिश विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है, विद्युत आपूर्ति कब वापस बहाल हो इसका अंदाजा नहीं रहता. कुछ दिन पहले आई हल्की आंधी से विद्युत लाइनें टूटकर गिर गई. कई बार पेड़ो की टहनियां के विद्युत लाइनों के टकराने से फाल्ट आने पर कई घंटों तक आपूर्ति ठप होती है.


कई बार करवाया अवगत-कस्बे में जर्जर पोल एवं पुरानी विद्युत लाइनों को बदलने तथा ढीली लाइनों को दुरुस्त की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार डिस्कॉम अधिकारियों व कार्मिकों को कार्यालयतथा शिविरों में अवगत करवाया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया. जहां पर पुरानी विद्युत लाइने टूटती, वहां पर बदलकर तथा उसी को वापस जोड़क़र इतिश्री कर ली जाती है.


केस-1: कस्बे में गत 19 जून र्को आई हल्की आंधी से कई जगहों पर विद्युत लाइनें टूट गई. इससे कस्बे में तीन से चार घंटे तक गर्मी में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई.


केस-2: कस्बे में गत 13 जून शाम को हल्की आंधी आने व बूंदाबांदी से उस दिन शाम को साढ़े पांच बजे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी, जो रात्रि में करीब साढ़े ग्यारह बजे करीब 6 घंटे के बाद आपूर्ति सुचारू हुई. ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ा.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें