Pali: जिला कलक्टर और डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित हुई. बैठक में वार्षिक कार्य स्कीम वर्ष 2022-23 के अनुसार प्रस्तावित कार्यो का विभागवार विवरण प्रस्तुत किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Pali: डीएम की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन, क्रिकेट मैच खेलकर की हौसला अफजाई


जिला कलक्टर और डीएमएफटी अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में व्यय और बकाया दायित्व राशि घटाने के लगभग 60 करोड़ उपलब्ध राशि होना बताया गया. डीएमएफटी नियमों के अनुसार उपलब्ध राशि का अधिकतम 3 गुणा लगभग 150 करोड़ की राशि की कार्ययोजना तैयार की जा सकती है.


जिला कलक्टर ने बताया कि न्यूनतम 60 प्रतिशत राशि उच्च प्राथमिकता के कार्यों पर और शेष अन्य प्राथमिकता के कार्यों पर खर्च करने का प्रावधान है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से इसी के तहत कार्यों की वरीयता के अनुसार सूची देने को कहा. बैठक में सभी की सहमति से लगभग 150 करोड़ के विकास कार्यों की योजना तैयार करने के प्रस्ताव और कार्यों से संबधित चर्चा की गई. बैठक में डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों ने जिले के विकास कार्यों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और सुझाव दिए.


यह रहे मौजूद
बैठक में मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह, सोजत विधायक मती शोभा चौहान, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, महावीर सिंह सुकरलाई, खनिज अभियंता और पदेन सदस्य सचिव डीएमएफटी स्वरूप गहलोत, नीरज सहित डीएमएफटी सदस्य और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद रहें.


Reporter: Subhash Rohiswal


जोधपुर की खबरों के लिए क्लिक करें


भाजपा शासन में घोषित ITI की दोबारा घोषणा कर वाहवाही बटोरने में लगे मंत्री और मुख्यमंत्री - श्रीचंद कृपलानी