शेरगढ़: शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया शैक्षणिक स्तर का निरीक्षण, दिए ये निर्देश
जोधपुर जिले के शेरगढ़ के अतिरिक्त खंड ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने स्कूल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
Shergarh: जोधपुर जिले के शेरगढ़ के अतिरिक्त खंड ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने स्कूल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. शेखावत ने दिया विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबलन. शेरगढ़ के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राईको की ढाणी गेनाणगढ़, चाबा में पहुंचकर विद्यालय की शैक्षिक और सहशैक्षिक व्यवस्था का जायजा लिया और विद्यार्थियों और शिक्षकों को शैक्षिक उन्नयन हेतु सम्बलन प्रदान किया.
यह भी पढ़ें- शेरगढ़ में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में प्रधान भड़के, अभियंताओं पर लगाया लापरवाही का आरोप
शेखावत ने इस दौरान विद्यालय में पौधारोपण किया और विद्यार्थियों को पेड़ों और पर्यावरण का महत्व समझाते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने और पौधों की संभाल अपने परिवार के सदस्य की तरह करने पर बल दिया. शेखावत ने विद्यालय की व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया और शिक्षकों से नामांकन वृद्धि के प्रयास करने के निर्देश दिए.
शेखावत ने विद्यालय के स्वरूप को सामाजिक बनाने पर जोर दिया, साथ ही शिक्षा के साथ पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को स्कूल से जोड़ दें तथा स्कूल की हर गतिविधियों में ग्रामीणों को सहभागी बनाने पर जोर दिया, ताकि विद्यालय सीधे तौर से समाज से जुड़ जाए. शेखावत ने शैक्षणिक स्तर देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस दौरान विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक जयदेव सिंह, विक्रम सिंह चौहान, महेंद्र कुमार एकता गर्ग, आशीष कुमार उपस्थित रहें.
Reporter: Arun Harsh