Jaisalmer से आ रहे परिवार की कार दूसरे कार से टकराई, एक की मौत, कई घायल
दो कारों की आमने-सामने टक्कर में कोलकाता की परिष्ठ पत्रकार झिमली मुखर्जी पांडे की मौत, बेटा और परिवार के सदस्य घायल, जैसलमेर घूम कर जा रहे थे घर.
Jaisalmer: जैसलमेर में बुधवार शाम हुए सड़क हादसे (Road Accident) में कोलकाता (kolkata) की वरिष्ठ पत्रकार झिमली मुखर्जी पांडे की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क हादसे में उनका बेटा, मां, और ड्राइवर घायल हो गए. घायलों को जवाहिर अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार करके जोधपुर (Jodhpur) के लिए रेफर कर दिया गया. सदर थाना पुलिस ने मौके और अस्पताल में पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार झिमली मुखर्जी पांडे अपने परिवार के साथ दो दिन पहले जैसलमेर घूमने आई थीं. आज जब वो जोधपुर के लिए लौट रही थीं उसी दौरान ये हादसा हो गया. जैसलमेर से करीब 20 किलोमीटर दूर वॉर म्यूजियम के आस-पास करीब 4 बजे जोधपुर से जैसलमेर आ रहे डॉक्टर प्रह्लाद की एमजी हेक्टर गाड़ी से झिमली मुखर्जी पांडे की इनोवा गाड़ी की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. भीषण टक्कर में दोनों कारों के आगे के हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में Doctors पर पुलिस कार्रवाई का विरोध, Jodhpur रेजिडेंट्स ने जताया आक्रोश
दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के आगे से परखच्चे उड़ गए. हादसे में वरिष्ठ पत्रकार झिमली मुखर्जी पांडे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में झिमली मुखर्जी पांडे के बेटे वैभव पांडे, उनकी मां बुलबुल मुखर्जी, ड्राइवर ध्रुवनील को चोटें आई हैं. वहीं डॉक्टर प्रह्लाद को भी चोटें आई हैं. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया गया. हादसे में झिमली मुखर्जी पांडे के पति दिनेश पांडे को कोई चोट नहीं आई है. उनके बेटे वैभव पांडे की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
Reporter: Shankar Dan