भोपालगढ़ में नवीन बगीचा लगाने के इच्छुक किसान कर सकते हैं आनलाइन आवेदन
भोपालगढ़ में उद्यानिकी विभाग की योजना के अंतर्गत नये फलदार बगीचे स्थापित करने के लिए अनुदान देय है. इसे लेकर विभागिय अधिकारी किसानों दी जा रही है जानकारी.
भोपालगढ़ः जोधपुर में सहायक कृषि अधिकारी रफीक अहमद कुरैशी ने उद्यानिकी की योजना में विभिन्न प्रकार के नवीन बगीचा स्थापित करने के इच्छुक किसान आनलाइन आवेदन कर योजना में लाभान्वित होने की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खेती में बागवानी कमाई का एक बेहतर स्रोत है, सरकार समय-समय पर किसानों के लिए नई योजनाओं के जरिये किसानों को लाभान्वित करने में जुटी हुई है.
खेत की मिट्टी और सिंचाई जल की जाचं रीपोर्ट के आधार पर बगीचा का चयन कर योजना के लाभ के लिये आनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. वर्षा ऋतु में विभिन्न प्रकार के पौधों का पौधारोपण के लिये उपयुक्त समय होता है. फलदार बगीचा में ड्रीप इरीगेशन सिस्टम स्थापित करना आवश्यक है, ड्रीप इरीगेशन सिस्टम पर भी अलग से अनुदान देय होगा. इस योजना का लाभ लेकर खेती आय में वृद्धि की जा सकती है. फलदार बगीचे में जैसे अनार, नीबूं, बेर इत्यादि फलदार खेतीं के लिए अनुदान देय है.
नवाचार खजूर खेतीं पर भी अनुदान देय है. जिले का कोई भी इच्छुक किसान बागवानी खेतीं में लाभान्वित हो सकता है. खेती आय वृद्धि में बागवानी खेतीं भी उपयोगी है. वर्तमान में खेतीं का उपलब्ध सिचांई जल का कुशलतम उपयोग कर बागवानी खेती को तैयार किया जा सकता है. खेती आय वृद्धि के लिए बागवानी भी एक स्त्रोत है. किसानों को परम्परागत खेती से हटकर बागवानी जैसे लाभकारी खेती की ओर मुड़ना होगा. आर्थिक रूप से मजबूत होने का प्रयास करना चाहिए.
20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष चंद्रभान एक दिवसीय दौरे पर आए सीकर
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
Reporter- Arun Harsh