Jodhpur: गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर ली बैठक,बेहतर चिकित्सा व्यवस्थाओं पर दिया जोर
Jodhpur news: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मथुरादास माथुर अस्पताल का निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बेहतर चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने के निर्देश दिए.
Jodhpur news: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मथुरादास माथुर अस्पताल का निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बेहतर चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने के निर्देश दिए. मंत्री खींवसर ने चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर एवं वार्ड का निरीक्षण कर संबंधितों से मरीजों को दी जा रही सुविधाओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सालय की सेवाओं तथा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में चिकित्सालय प्रबन्धन से जानकारी ली.
मरीजों के परिजनों से किया संवाद
इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों से संवाद भी किया. मंत्री खींवसर ने मथुरादास माथुर अस्पताल के निरीक्षण के उपरान्त अस्पताल प्रबन्धन की बैठक ली और चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान पिछले दिनों अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में हुई दुःखद घटना के संबंध में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित से जानकारी ली और जांच समिति द्वारा की जा रही. जांच की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कार्यवाही करने के निर्देश
उन्होंने घटना के दौरान प्रयोग में लिए जा रहे वेंटीलेटर के बैकअप के फेलियर को लेकर संबंधित कंपनी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने को कहा.मंत्री खींवसर ने बैठक में अस्पताल की मूलभूत व्यवस्थाओं, चिकित्सकीय सुविधाओं, आधुनिक तकनीक की मशीनों की स्थिति एवं उपयोगिता, एंबुलेंस, चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की उपलब्धता आदि की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सालय की साफ-सफाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट्स, खान-पान व्यवस्था, बायो मेडिकल वेस्ट संबंधी अन्य मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर चिकित्सकों से सुझाव आमंत्रित किए और इनसे संबंधित बेहतर व्यवस्थाओं पर जोर दिया. मंत्री खींवसर ने महिलाओं विशेषकर ग्रामीण महिलाओं को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने पर ज़ोर देते हुए कहा कि हमें सामूहिक रूप से अपनी सहभागिता निभाते हुए सीएचसी एवं पीएचसी पर समुचित चिकित्सक व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवानी होंगी,.
मंत्री खींवसर ने महिला चिकित्सकों से इस संबंध में सुझाव भी लिए . बैठक में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल,अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) संजय वासु, माथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कच्छवाहा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे .
यह भी पढ़ें:डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है जवाहर अस्पताल,आखिर कब तक भरेंगे खाली पद