Jaisalmer: डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है जवाहर अस्पताल,आखिर कब तक भरेंगे खाली पद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2059856

Jaisalmer: डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है जवाहर अस्पताल,आखिर कब तक भरेंगे खाली पद

Jaisalmer news: डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा आजादी से पहले शुरू हुआ जैसलमेर जिले का सबसे बड़ा 200 बैड वाला जवाहर अस्पताल.मगर मेडिकल फैसिलिटी के नाम पर जैसलमेर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है.

Jawahar Hospital

Jaisalmer news: डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा आजादी से पहले शुरू हुआ जैसलमेर जिले का सबसे बड़ा 200 बैड वाला जवाहर अस्पताल, 46 डॉक्टर में केवल 24 ड्यूटी पर कार्यरत, 22 पद रिक्त, नई सरकार से डॉक्टरों के रिक्त पद भरने की उम्मीद .

आपको बता दें कि राजस्थान से सटे  भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े जिले जैसलमेर, जो स्वर्ण नगरी जैसलमेर के नाम से देश-विदेश में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी है. जहां लाखों की संख्या में देसी-विदेशी सैलानी आते हैं. मगर मेडिकल फैसिलिटी के नाम पर जैसलमेर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है.

जवाहिर हॉस्पिटल में कई बदलाव 
 जैसलमेर में आजादी से पहले शुरू हुए इस जवाहिर हॉस्पिटल में कई बदलाव हुए हैं, लेकिन आज भी विशेषज्ञ डॉक्टरों का अभाव ये अस्पताल भुगत रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों से गंभीर बीमार इलाज के लिए जैसलमेर के इस हॉस्पिटल में पहुंचते हैं तो यहां डॉक्टर का अभाव होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर मामलों के मरीजों को जोधपुर, अहमदाबाद आदि शहरों के लिए रेफर करना पड़ रहा है. जिले के सबसे बड़े 200 बैड वाले हॉस्पिटल में केवल 24 डॉक्टर ही ड्यूटी कर रहे हैं जबकि डॉक्टरों के 46 पद हैं. 

22 डॉक्टरों के पद लंबे समय से रिक्त
इनमें से 22 डॉक्टरों के पद लंबे समय से रिक्त हैं. ऐसे में मरीजों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जवाहिर अस्पताल के पीएमओ डॉ रवीन्द्र सांखला ने बताया की कई विशेषज्ञ डॉक्टरों कि कमी से हॉस्पिटल जूझ रहा है. हम 24 डॉक्टरों से अभी काम ले रहे हैं. अब नई सरकार से उम्मीद है कि बहुत जल्द डॉक्टरों के रिक्त पद भरेंगे और हम सभी को बेहतरीन मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध करवा पाएंगे .

यह भी पढ़ें:स्वच्छ तीर्थ अभियान का सोनार दुर्ग से हुआ आगाज,कलेक्टर और विधायक ने उठाया झाडू

 

Trending news