मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर दौर, कहा- 45 करोड़ लोग बनेंगे कुंभ के साक्षी
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज दूसरे दिन जोधपुर दौरे पर रहे. वहीं, रामलीला मैदान जोधपुर में आयोजित होने वाले उत्सव 2025 के भूमि पूजन में भी शिरकत की. कहा कि 45 दिन के महाकुंभ के समय 45 करोड़ लोग कुंभ के साक्षी बनने के लिए आएंगे.
Jodhpur News: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर के दौरे के दूसरे दिन अपने सांसद सेवा केंद्र में आम जन की जनसुनवाई की. इसके साथ ही केंद्रीय संस्कृतियों पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज रामलीला मैदान जोधपुर में आयोजित होने वाले उत्सव 2025 के भूमि पूजन में भी शिरकत की.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 34 साल से जोधपुर में उद्योग हस्तशिल्प और व्यापार के एक प्रमुख धूरी के रूप में बनाकर के उभरा है. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरू सिंह शेखावत जब मुख्यमंत्री थे उसे काल में जोधपुर में अनूठा प्रयास प्रारंभ किया था.
यह भी पढ़ेंः अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज का 813 वां उर्स, रिजिजू ने दरगाह में पेश की पीएम मोदी की चादर
34 साल की यात्रा पूरी करते हुए एक पूरे देश भर के नेशनल फेस्टिवल के रूप में बनाया. इस बार के इस आयोजन में हर वर्ष की तरह देश के अलग-अलग हस्तशिल्प उत्पादक अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले उद्योगपति वे सब यहां उपस्थित होंगे. यह केवल एक मेला नहीं है उद्योग का मेला नहीं अर्पितु b2b और b2c बिजनेस टू बिजनेस और बिजनेस तो कंज्यूमर उन दोनों के बीच में एक रिश्ते का काम करने का प्लेटफार्म है.
आज की तारीख में यह उद्योग और हस्तशिल्प से जुड़े हुए विभिन्न विषयों को लेकर के टैक्सेशन के डिफरेंट इश्यूज को लेकर के नई अपॉर्चुनिटी को लेकर के नए फाइनेंसिंग मॉडल को लेकर के उद्योगों के उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर के सरकार की विभिन्न योजनाओं की जिस तरह की आवश्यकता है. उसको लेकर के विभिन्न कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है. जोधपुर के उद्यमियों को और मारवाड़ के उद्योगों को निश्चित रूप से उसके चलते हुए बहुत सारा लाभ होता है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मौसम की मार होगी और तेज, इन जिलों में बारिश के आसार, अलर्ट जारी
उसके साथ में एक नए कलेवर में जोधपुर में होने वाला है, आज भूमि जो पूजन हुआ है वही कुंभ के होने वाले आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि देश का नहीं दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होगा. जैसा मैंने कल भी कहा था कि 45 दिन के महाकुंभ के समय 45 करोड़ लोग कुंभ के साक्षी बनने के लिए आएंगे.
मैं आपके माध्यम से आपके सभी दर्शकों से भी आग्रह करता हूं कि कुंभ के इस अवसर पर भारत के विराट रूप का दर्शन करने के लिए हम सब कुंभ के सहभागियों प्रधानमंत्री जी ने इस इस बार दिव्या भाव से डिजिटल कुंभ के साथ-साथ में ऐसा हो इसकी संकल्पना की.
उसी के अनुक्रम में हमने वहां आने वाले लोगों की सुविधाओं के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा टॉयलेट बनाएं और सफाई के लिए भी 4 लाख पचास हजार लोग नियुक्त किए गए. वहां कुंभ में आने वाले लोगों को एक दिव्य अनुभव प्राप्त हो उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में और भारत की सरकार मान्य प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे प्राण और प्राण के संकल्प से नियत होकर के कुंभ को एक अविस्मरणीय विश्व के लिए कल्प ने आयोजन बनाने के लिए 1 साल से काम कर रहे हैं.