Jodhpur: आरएलपी के बैनर तले सेना में संविदा भर्ती के निर्णय के विरोध में प्रदेश व्यापी प्रदर्शन आज  किया गया. सांसद बेनीवाल के आह्वान पर केंद्र सरकार की भारतीय सेना में भर्ती के संदर्भ में संविदा आधारित अग्निपथ योजना के विरोध व उदयपुर सेना भर्ती निरस्त के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी  राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में जोधपुर में विरोध प्रदर्शन के बाद जाते समय रास्ते में युवकों ने हंगामा कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस पर पुलिस ने सर्किट हाउस रोड और लाठीचार्ज कर युवकों को खदेड़ा. इस दौरान एकबारगी अफरा तफरी का माहौल बन गया. जहां आरएसी व पुलिस ने युवकों पर हल्का बल प्रयोग कर मौके से खदेड़ा. इस दौरान युवकों ने एक दो वाहनों के कांच फोड़ने के साथ पुलिस पर पत्थर भी फेंके. इसके बाद पुलिस ने भी सर्किट हाउस रोड पर व आस पास जा रहे युवकों को हटाने के साथ ही इलाके में गश्त शुरू की. फिलहाल मौके पर शांति है. पुलिस एहतियात के तौर पर गश्त कर रही है ताकि किसी तरह का हंगामा नहीं हो. 
Report- Bhawani Bhati 
यह भी पढ़ें- राजस्थान में मौसम मेहरबान, झोंकेदार हवाओं के साथ इन जिलों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें