Delhi: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने शुक्रवार को लोक सभा में कोरोना काल में हुई मौतों का वास्तविक आंकलन करके उनके आश्रितों को आर्थिक संबल देने की मांग उठाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांसद ने कहा कि कोरोना में जो मौते हुई, वो सरकारी आंकड़ों से कई गुना अधिक है. ऐसे में जिन की मृत्यु कोरोना से हुई परंतु मृत्यु का कारण कोरोना उल्लेखित नहीं था, ऐसे लोगों की मृत्यु कोरोना से मानने के लिए नीति बनाई जाए.


यह भी पढे़ं- हिजाब को लेकर जयपुर में विशेष धर्म की महिलाओं ने किया प्रदर्शन


 


सांसद ने राजस्थान का उदाहरण देते हुए कहा कि राजस्थान में 3200 महिलाओं की मृत्यु कोरोना के कारण होना शासन ने स्वीकार किया परन्तु आज तक उनके परिजनो को मुआवजा नहीं दिया गया. 


बेनीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद राजस्थान सहित कई राज्यों की सरकारों की आंख खुली और कोरोना काल में हुई मौतों का मुआवजा देने के विषय को संज्ञान में लिया गया. बेनीवाल ने कहा कि सरकार को कोरोना में दिवगंत हुए लोगों के आश्रितों को 50000 के स्थान पर पांच से लाख रुपये का मुवावजा दिया जाना चाहिए.


Reporter- MANOHAR VISHNOI