हिजाब को लेकर जयपुर में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1095173

हिजाब को लेकर जयपुर में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कही ये बात

राजधानी में हिजाब और बुर्का को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कर्नाटक (karnataka) के एक कॉलेज से उठा ये मुद्दा अब राजस्थान के अलग-अलग जिलों तक पहुंच रहा है.

राजधानी में विशेष समुदाय की महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन.

Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हिजाब और बुर्का को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कर्नाटक (karnataka) के एक कॉलेज से उठा ये मुद्दा अब राजस्थान के अलग-अलग जिलों तक पहुंच रहा है. शुक्रवार को टोंक जिले में विशेष समुदाय के लोगों ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया वहीं जयपुर के चाकसू में एक निजी कॉलेज में छात्राओं के बुर्का पहनकर जाने से बवाल हो गया. 

यह भी पढ़ें: Jaipur के कॉलेज में हिजाब पर बवाल के बाद छात्रा ने बताया- क्यों पहना बुर्का?

जयपुर में शुक्रवार को विशेष समुदाय की महिलाओं की ओर से कॉलेज में हिजाब न पहनने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन करते हुए मुस्लिम महिलाओं की ओर से एक बड़ी रैली भी निकाली गई. यह रैली मुस्लिम मुसाफिरखाने से रवाना होकर अलग-अलग रास्तों से होती हुई अल्बर्ट हॉल पहुंची. इस दौरान महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की. महिलाओं द्वारा मांग की गई कि हिजाब मामले को लेकर एक बड़ा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है. केंद्र सरकार को इस कोशिशों को रोकने की चाहिए. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल हुईं. 

Trending news