जोधपुर में चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने और नगदी, ऐसे बनाया प्लान
जोधपुर जिले के लोहावट थाना क्षेत्र एक घर पर चोरों ने हमला कर दिया. मेन गेट पर ताले लगे होने के बावजूद चोरों ने शातिराना दिमाग लगाकर लाखों के सोने और चांदी लूट ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Lohawat: राजस्थान के जोधपुर जिले के लोहावट थाना क्षेत्र स्थित हिम्मतनगर पीलवा में एक घर में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. इस घटना में लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण एवं तीन लाख रुपए चुराकर चोर ले गए. घरवाले एक दिन पहले जोधपुर से दवा लाने गए थे. चोरी की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार माधोसिंह ने रिपोर्ट दी कि 23 जून को वह एवं उसकी पत्नी सुबह आठ बजे दवा लाने जोधपुर गए. 24 जून को दोपहर में साढ़े तीन बजे वापस घर आए. तब घर के बाहर का ताला लगा था. ताला खोलकर घर में गए, तो देखा कि अंदर बने कमरे का ताला टूटा हुआ है. कमरे के अंदर रखा बक्सा का ताला भी टूटा था. वहीं घर में मौजूद सामान भी अस्तव्यस्त मिला. चोरों ने बक्से से करीब 30 तोला सोना, 50 तोला चांदी के आभूषण तथा 3 लाख रुपए नकद चुराकर ले गए. सूचना पर एएसआई समुन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल महीपाल डूडी पहुंचे.
रिपोर्ट में बताया कि कमरे के अंदर रखे बक्से से उसकी पत्नी के आभूषण में रखड़ी, पुणच, अंरगपत्ता, सांकलिया, ओम, ठुसी, 5 अंगूठियां, गजरा, बगड़ीया, तिमणियां, लूंग, चांदी की पायल सहित सोने-चांदी के आभूषण और 3 लाख रुपए चोर चुराकर ले गए.
यह भी पढ़ें- BSF के शहीद जवान के परिजनों को मिला ऑपरेशन कैजुअल्टी प्रमाण पत्र
घर के पास नजर आए दो व्यक्तियों के पद चिन्ह
रिपोर्ट में बताया कि घर के पास दो व्यक्तिों के पद चिन्ह नजर आए. वहीं पुलिस ने बताया कि घर का मुख्य ताला लगा होने से संभवत चोर मकान के पीछे की तरफ से ऊपर के रास्ते से घर के अंदर घुसे. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश प्रारम्भ की.
Reporter- Arun Harsh
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें