Trending Photos
सीकर: वीर सपूत शहीद विष्णु सिंह शेखावत के परिजनों को ऑपरेशन कैजुअल्टी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. सीमा सुरक्षा बल नई दिल्ली महानिदेशक पंकज कुमार सिंह और कमांडेड जेएस संधू के निर्देशन के तहत डिप्टी कमांडेंट याकूब अली पठान ने ऑपरेशन कैजुअल्टी प्रमाण पत्र प्रदान किया.फतेहपुर के समीपवर्ती गांव हिरणा के सीमा सुरक्षा बल के जवान 5 मई 2003 को उग्रवादियों को लोहे के चने चबाते हुए सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीर सपूत विष्णु सिंह शेखावत शहीद हो गए थे,वीर सपूत को ऑपरेशन कैजुअल्टी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है.सीमा सुरक्षा बल नई दिल्ली महानिदेशक पंकज कुमार सिंह और कमांडेंट जे.एस.संधु के निर्देशों के तहत डिप्टी कमाडेंट याकुब अली पठान ने हिरणा गांव के बीएसएफ के जवान वीर शहीद विष्णु सिंह शेखावत पुत्र मोहन सिंह शेखावत के पुत्र भगवान सिंह शेखावत को ऑपरेशन कैजुअल्टी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
इस मौके पर डिप्टी कंमोडेंट याकुब अली पठान ने शहीद के पुत्र एवं परिवार जनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बीएसएफ परिवार आपके हर सुख दुख में साथ खडा है और आगे भी साथ खडा रहेगा.उन्होने शहीद विष्णु सिंह शेखावत के पुत्र भगवान सिंह शेखावत को बीएसएफ की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि परिवार को सुविधाओं का लाभ मिलता रहेगा.
उल्लेखनीय है कि वीर सपूत शहीद विष्णु सिंह शेखावत 15 अक्टूबर 1998 में सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुए थे और 5 मई 2003 में52 वीं बटालियन के कार्मिकों ने गांव तुसंड-कुलगाम अनंतनागा,जम्मू और कश्मीर में एक घर जहां पर उग्रवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी को कार्डन किया जहा उग्रवादियों के बीच मुठभेड हुई और जवान विष्णु सिंह के साथ लक्ष्मण सिंह को छिपे हुए उग्रवादियों के कमरे में ग्रेनेड फेकने के निर्देश दिया गया जहा वीर जवान विष्णु सिंह शेखावत ने छिपे हुए उग्रवादियों के कमरे में ग्रेनेड फेकने के दौरान उनके सर में एक गोली लगी उसके बाद भी मातृभूमि के लाडले वीर सपूत विष्णु सिंह शेखावत ने उग्रवादियों के उपर फायर कर एक उग्रवादी को वही पर ढेर करते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए . उन्होंने देश सेवा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.
इस मौके पर वीरागंना विनोद कंवर,शहीद के पिता मोहन सिंह शेखावत एवं पुत्र भगवान सिंह शेखावत,राम सिंह शेखावत, प्रहलाद सिंह शेखावत सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे.वीर शहीद को कैजुअल्टी प्रमाण पत्र प्रदान करने के दौरान परिवार जन जहा गर्व का आभास कर रहे थे वही भावुक हो कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया।