Luni: राजस्थान के लूणी थाना में बालिकाओं ने पुलिसकर्मियो की कलाई पर राखी बांध रक्षाबंधन का पर्व मनाया. कस्बे की रूकसार ने बताया कि पुलिस के जवान रक्षाबंधन पर अपनी ड्यूटी का फर्ज निभाते है, जिसके चलते उनकी कलई सुनी रह जाती है, इसलिए उन्होंने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर स्थानीय थाना परिसर में पुलिस के जवानों के माथे पर कंकुम का तिलक लगाकर हाथों में राखी बांध उनका मुंह मिठ्ठा करवाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Luni: अल सुबह प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मौसी-भांजे की मौत


साथ ही सभी को शुभकमानाएं भी दी. सहायक उप निरीक्षक भारूराम ने कलाई पर सजी राखी दिखाते हुए कहा कि राखी से भरे हाथ को देखकर अपार खुशी हो रही है. इस मौके पर उन्होंने ने महिला सुरक्षा की जानकारी देकर सुरक्षा का वचन दिया और साथ ही उपहार देकर विदा किया.


Reporter: Arun Harsh