Luni: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के झंवर थाना पुलिस ने पिछले गत माह एक ज्वेलर से लाखों रुपये के सोने- चांदी के आभूषण की डकैती के मामले में फरार एक ही चित्र सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, अब तक छह आरोपी पहले से गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस के अनुसार, गत 10 अप्रैल को धवा गांव निवासी बाबूलाल सोनी से कार में सवार कुछ युवकों ने 12 सौ ग्राम सोना और 17 किलो चांदी के आभूषण लूट लिए गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में देचू थानांतर्गत केतु के काछब नगर निवासी विक्रम बिश्नोई मुख्य आरोपी है और वारदात के बाद से फरार चल रहा था. वहीं, पुलिस को मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार रात उसके ठिकाने पर दबिश दी और काछब नगर निवासी विक्रम पुत्र सुरजाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया. 


पूछताछ के सामने आया कि उसने डकैती का सोना- चांदी कुछ ज्वेलर को बेच दिए थे. इस आधार पर पुलिस ने सुनारों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. जेवर खरीदने की पुष्टि होने पर शेरगढ़ थाना अंतर्गत रायसर निवासी बाबूलाल पुत्र शंकर लाल सोनी और देवातु गांव निवासी मनीष पुत्र पप्पू उर्फ जगदीश सोनी को गिरफ्तार किया गया है. 


इनसे डकैती के सोने- चांदी के आभूषण बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि गत 10 अप्रैल को वारदात के बाद पुलिस ने कार से मिले सुराग के आधार पर 20 अप्रैल को दो भाईयों के साथ चार जनों को गिरफ्तार किया गया था. इनसे लाखों का सोना-चांदी बरामद किया गया था. इसके बाद दो अन्य आरोपी भी गिरफ्त में लाए गए थे. 


यह भी पढ़ेंः बागीदौरा में चलती कार में लगी आग, दंपती ने कूदकर बचाई अपनी जान