बागीदौरा में चलती कार में लगी आग, दंपती ने कूदकर बचाई अपनी जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1188234

बागीदौरा में चलती कार में लगी आग, दंपती ने कूदकर बचाई अपनी जान

बांसवाड़ा जिले में देर रात को बड़ा हादसा हो गया, चलती कार में अचानक से आग लग गई. वहीं, आग की लपटें देख कार में सवार दंपत्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई.

चलती कार में लगी आग.

Bagidora: बांसवाड़ा जिले में देर रात को बड़ा हादसा हो गया, चलती कार में अचानक से आग लग गई. वहीं, आग की लपटें देख कार में सवार दंपत्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग से कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. वहीं, कार में लगी आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग बुझती तब तक कार जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी. 

बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट थाना क्षेत्र में रात को बड़ा हादसा हो गया. सल्लोपाट कस्बे के पास चार रास्ता चौराहे से कुछ ही दूरी पर रात को करीब 11:30 मिनिट पर एक कार में अचानक से आग लग गई. कुछ ही देर में पूरी कार आग की चपेट में आ गई और लपटें उठने लगी. 

कार में सवार दंपती ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. धर्मेंद्र कलाल पुत्र वालचंद कलाल अपनी पत्नी के साथ बहन को मिलने गुजरात के फतेहपुरा गए थे, जो रात को घर लौट रहे थे. वहीं, घर से 1 किलोमीटर दूरी पर कार में अचानक आग लग गई. इस पर दंपत्ति ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. 

कार सवार दंपत्ति ने अपने रिश्तेदारों को फोन पर सूचना दी. वहीं, कार में लगी आग को देख आस पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और लोगों ने सल्लोपाट थाना पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया. आग जब तक बुझी तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. इस हादसे में बड़ी राहत यह रही की कार सवार दंपती को कुछ नहीं हुआ और वो समय रहते कार से कूद गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. 

रिपोर्टर - अजय ओझा

यह भी पढ़ेंः इंडस्ट्री मेरे बाप की, टी-शर्ट फाड़ कर घूमती दिखी Urfi Javed

Trending news