Luni News: जोधपुर के लूणी क्षेत्र के पंचायत समिति मुख्यालय धवा में सोमवार को राजस्थान रोडवेज विभाग  के जरिए  विशेष शिविर आयोजित किया गया. जिसमें विकलांग, सीनियर सिटीजन, दृष्टिहीन लोगों के रियायत वाले कार्ड बनाये गए. इस बारें में विभाग के अधिकारी बी सी लिखमाराम और बुधराम ने बताया की धवा ग्राम पंचायत पर वार्ड पंच फरीदा बानो की अध्यक्षता में और विकास अधिकारी ओम प्रकाश की देखरेख में शिविर लगाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस शिविर में  35 व्यक्तियों ने आवेदन किया. शिविर के बारे में उन्होंने बताया की नियमानुसार एक सप्ताह के भीतर सभी कार्ड  उनके आवेदकों को मिल जाएंगे. उसके बाद सभी लोग विशेष छूट के साथ रोडवेज बस में यात्रा कर सकेंगे. इस मौके पर गोविंद पेशवा, मदनलाल फुलवारिया, अमीन खान, सहित अन्य लोग मौजूद रहें.


खबरें और भी हैं...


Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग से पहले थरूर का बड़ा बयान कहा- बस पिच टेंपरिंग ना हो


राजस्थान: रात में गिरते तापमान से सर्दी का होने लगा अहसास, दिन में गर्मी का सितम जारी


धस रही जमीन, दरक रहीं दीवारें..अपने ही घर की छत के नीचे हर वक्त मौत का खतरा!