Osian: जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र के चांदरख गांव निवासी एक व्यक्ति की सात माह पहले जोधपुर में हत्या कर दी गई थी, जिसका शव सुरपुरा बांध में मिला था. पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए घटना के दिन से अब तक न्याय के लिए लगातार दर-दर की ठोकरें खाई, लेकिन पीड़ित परिवार को अभी तक भी न्याय नहीं मिला. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने जहां कहीं भी न्याय की आश देखी, वहां ज्ञापन देकर न्याय चाहा, लेकिन न्याय नहीं मिला.  पीड़ित परिवार के सदस्य देवीलाल साई ने बताया कि आखिरकार दर-दर की ठोकरे खाने के बाद भी न्याय नहीं मिलते देख अब पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से न्याय की गुहार लगाई है और ज्ञापन सौंपा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्ञापन में बताया गया कि मोहनराम पुत्र केसाराम सांई निवासी चांदरख, जो जोधपुर में लाइट फिटिंग का कार्य करने के लिए सुरपुरा डेम के पीछे हीराराम साई के मकान पर 16 अगस्त 2021 को आया. इसी दौरान 22 अगस्त की रात को मोहन राम की हत्या कर दी गई. पीड़ित परिवार ने संदेह के आधार पर हीराराम पुत्र मेघाराम, श्रवणराम पुत्र सत्ताराम और देवाराम पुत्र बालाराम साईं निवासी चांदरख सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाया. ज्ञापन में बताया 22 अगस्त 2021 की रात को ये सभी सदस्य एक छत पर सो रहे थे. 


यह भी पढ़ेंः चाकू की नोक पर नाबालिग का किडनैप, मौसी के घर ले जाकर किया रेप


वह मोहनराम को धोखे से शराब पिलाकर हत्या कर शव को डेड किलोमीटर दूर सुरपुरा डैम में ठिकाने लगाकर रेत में गाड़ दिया. हत्या का मामला 24 अगस्त की रात को 12 बजे मंडोर थाने में दर्ज करवाया गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि मंडोर थाना अधिकारी सुरेश सोनी ने अपराधियों से मिलीभगत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य को छोड़ दिया. 


शुरुआती जांच पूर्ण संदिग्ध थी, हत्या का उद्देश्य कुकर्म बताया और आरोपी का मेडिकल करवाने का बोला गया तो भी थानाधिकारी ने मेडिकल करवाने से मना कर दिया. इसके पश्चात हम परिवार सहित संपूर्ण ग्रामवासी कमिश्नर के पास गए और निष्पक्ष जांच की मांग की. कमिश्नर ने जांच बदलकर सहायक पुलिस अधीक्षक बोरानाडा को दी. वहीं, सात महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक आरोपी हीराराम पुत्र मेघा राम श्रवणराम पुत्र सत्ता राम की गिरफ्तारी नहीं हुई. वहीं, अब हमारे परिवार को लगातार आरोपियों द्वारा मारने की धमकियां भी मिल रही है और कई बार वाहनों से भी पीछा किया गया।.इसकी सूचना हमने मौखिक रूप से कमिश्नर को दिए और खेड़ापा थाना में लिखित दी गई. 


पीड़ित परिवार ने ज्ञापन के माध्यम से सीएम से गुहार लगाते हुए मोहनराम हत्याकांड का खुलासा करने, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.  साथ हीं, मृतक मोहनराम पर लगाए गए आरोप का प्रेस नोट जारी करने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की. वहीं, पीड़ित परिवार ने बताया कि न्याय नहीं मिलने की दशा में पीड़ित परिवार के सदस्यों द्वारा जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल की जाएगी.