Jodhpur: इंडियन एयरफोर्स ( Indian Air Force ) ने 22 साल पहले जो सपना देखा गया था, वो सोमवार को पूरा हो गया. सालों के इंतजार के बाद एयरफोर्स को आज एलसीएच ( LCH ) (हल्का लड़ाकू विमान ) मिल गया. यह विमान नवरात्रि में अष्टमी के दिन यह एयरफोर्स के बेड़े में शामिल हो गया जो सेना की शक्ति बढ़ाएगा.  यह विमान रावण दहन से पहले जोधपुर एयरबेस पहुंचे, जो दुश्मनों के खिलाफ किसी  ब्रह्मास्त्र से कम नहीं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामलीला में 8 साल का बच्चा सीता के रोल में कर रहा कमाल, अभिनय देख लोग कर रहे वाह-वाह


धर्मसभा का आयोजन किया


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Defense Minister Rajnath Singh ) सोमवार सुबह 11 बजे विशेष विमान से जोधपुर एयरबेस पहुंचे. रक्षा मंत्री की उपस्थिति में जोधपुर एयरबेस पर ये हेलिकॉप्टर ( Helicopter ) शामिल किया गया. रक्षामंत्री द्वारा यहां लाइट कॉम्बैक्ट हेलिकॉप्टर ( Light Combat Helicopter ) को एयरफोर्स को सौंपने से पहले धर्मसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान चारों समुदाय के धर्म गुरु मौजूद रहे. राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एलसीएच को नवरात्र से अच्छा समय और राजस्थान की धरती से अच्छी जगह नहीं हो सकती है. 


वीरों की धरती से शुरुआत हुई


वीरों की धरती से नवरात्रि में इसकी शुरुआत हुई. एलसीएच के शामिल होने से वायुसेना की शक्ति बढ़ेगी. सारी शक्ति का बड़ा सूचक है एलसीएच. देश की स्वदेशी तकनीक पर गर्व है. एलसीएच को लेकर बोले विजय रथ तैयार है. सारी चुनौतियों पर एलसीएच खरा उतरा है. दुश्मनों को आसानी से चकमा दे सकता है. करीब 3885 करोड़ रुपए की लागत से बने 15 एलसीएच फौज में शामिल किये गए हैं.तीन एलसीएच बेंगलुरु से जोधपुर पहुंच चुके है. बाकी 7 हेलिकॉप्टर भी अगले कुछ दिन में यहां पहुंच जाएंगे. इस स्क्वाड्रन के लिए एयरफोर्स के 15 पायलट्स को ट्रेनिंग दी गई है.


3,887 करोड़ रुपये की खरीद को मंजूरी
इस साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCS) की बैठक में स्वदेश विकसित 15 एलसीएच को 3,887 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी गई थी. इनमें से 10 हेलीकॉप्टर वायुसेना के लिए और पांच थल सेना के लिए होंगे. अधिकारियों ने बताया कि एलसीएच ‘एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर’ ध्रुव से समानता रखता है.
रडार को चकमा, कई मिसाइलें दागने में सक्षम


इस हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है. इसमें कई तरह की मिसाइलें और हथ‍ियार इसमें लगाए जा सकते हैं. इसमें अनगाइडेड बम और ग्रेनेड लॉन्चर ( Grenade Launcher) लगाए जा सकते हैं. लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर एक बार में लगातार 3 घंटे 10 मिनट उड़ सकता है. यह अधिकतम 6500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.


इसकी रेंज 550 किलोमीटर तक है
यह अधिकतम 268 किमी प्रतिघंटा की गति से उड़ान भर सकता है. इसकी रेंज की बात करें तो यह 550 किलोमीटर हैं. इस हेलीकॉप्टर की लंबाई 51.10 फीट और ऊंचाई 15.5 फीट है.
दो इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर से पहले ही कई हथियारों के इस्तेमाल का परीक्षण किया जा चुका है. इसमें राडार से बचने की विशेषता, बख्तर सुरक्षा प्रणाली, रात को हमला करने और आपात स्थिति में सुरक्षित उतरने की क्षमता है.