कृषि विद्युत आपूर्ति के लिए भारतीय किसान संघ का आंदोलन टला, 2 को संगठन बैठक में समीक्षा
जोधपुर जिले के ओसिया में विभिन्न समस्याओं के सामधान के लिए 1 जुलाई की बैठक को भारतीय किसान संघ ने टाल दिया है. कृषि बिजली आपूर्ति, लंबित कनेक्शन, जले ट्रांसफार्मर बदलने में देरी, विद्युत तंत्र में विस्तार के लंबित कार्यों सहित विभिन्न समस्याओं के चलते आंदोलन की तैयारी कर रहे थे.
osian: जोधपुर जिले के ओसिया में विभिन्न समस्याओं के सामधान के लिए 1 जुलाई की बैठक को भारतीय किसान संघ ने टाल दिया है. कृषि बिजली आपूर्ति, लंबित कनेक्शन, जले ट्रांसफार्मर बदलने में देरी, विद्युत तंत्र में विस्तार के लंबित कार्यों सहित विभिन्न समस्याओं के चलते आंदोलन की तैयारी कर रहे थे. पर सोमवार को संगठन ने आंदोलन को टालने के प्रयास के तहत सोमवार को डिस्कॉम प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. जिसमें विभिन्न मुद्दों पर बनी सहमति के बाद आंदोलन के निर्णय को 1 जुलाई तक टाल दिया गया.
ये भी पढ़ें- जिले के ग्राम विकास अधिकारी ने मांगी इतने हजार की रिश्वत, ऑडियो वायरल
बता दें कि, डिस्कॉम के साथ पहले हुए समझौते के आधार पर समझौते बिंदुओं की समीक्षा करके 2 जुलाई को बैठक कर किसास संग आगे की रणनीति बनाएंगे. ज्ञात रहे की भारतीय किसान संघ प्रतिनिधियों के जरिए 7 जून को अतिरिक्त कलेक्टर और 10 जून को चीफ इंजीनियर को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत करवाया था, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं होने पर आंदोलन की स्थिति बन गई थी,
संगठन की ओर से आंदोलन को टालने के अंतिम प्रयास के रूप में डिस्कॉम अधिकारियों के साथ वह वार्ता को तैयार हुए थे तथा न्यू पॉवर हाउस स्थित डिस्कॉम मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक के साथ जोधपुर जोनल मुख्य अभियंता एम एस चारण, मुख्यालय मुख्य अभियंता मदललाल मेघवाल, अधीक्षण अभियंता पीपीएम मांगीलाल बेंदा, शहर अधीक्षण अभियंता ओ पी सुथार, अधिशासी अभियंता अल्पुराम, उम्मेदाराम सहित जिले के प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में भारतीय किसान संघ की ओर से प्रदेश मंत्री तुलछाराम सिंवर, प्रांत अध्यक्ष मानकराम परिहार, संभाग अध्यक्ष नरेश व्यास, जोधपुर जिला संरक्षक गोरधनराम सियाग, फलोदी जिला संरक्षक पांचाराम विश्नोई, जोधपुर जिला अध्यक्ष रामनारायण जांगू, फलोदी जिला अध्यक्ष राजेंद्र व्यास, जोधपुर जिला मंत्री मेघाराम तरड़ सहित प्रमुख प्रतिनिधियों की वार्ता हुई.
वे प्रमुख मांगे जो डिस्कॉम के साथ समझौते के बिंदु–
कृषि सिंचाई के लिए तय ब्लॉक अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए.
जिले में जले हुए सभी ट्रांसफार्मर, 28 जून तक बदलने के लिए आवश्यक ट्रांसफार्मर आवंटित
लंबित नए कनेक्शन के लिए 10 जुलाई तक 350 ट्रांसफॉर्मर और 25 जुलाई तक पूर्व में जमा सभी मांग पत्रों पर लंबित कनेक्शन जारी करने के निर्देश
1 जुलाई तक 220 केवी आऊ व 132 केवी बापिणी में लगे अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर के लिए आवश्यक सिटी उपलब्ध करवाकर पूरा लोड चालू करने का आश्वासन
लोहावट में 28 जून तक सहायक अभियंता की नियुक्ति के आदेश का आश्वासन
बिजवाड़िया, भेंसेर कोटवाली, भलासरिया, जेरिया, उनावड़ा 33/11 जीएसएस पर स्वीकृत अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर आवंटित किए, 30 जून तक लगाने के निर्देश
ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए बरनाऊ, निंबो का तालाब, कंकराला जीएसएस पर 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर 10 जुलाई तक एफआरटी टीमों की जानकारी जीएसएस पर उपलब्ध करवाई. तथा समय पर फाल्ट ठीक करने के लिए पाबंद करने के निर्देश.
भोपालगढ़ में 132 जीएसएस पर स्वीकृत अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर जारी करने का आश्वासन
लोहावट 132 जीएसएस पर ब्रेकर आवंटित कर 33 केवी फिडरो को अलग करने के आदेश जारी
प्रत्येक 15 दिन में डिवीजन कार्यालय और हर माह जोनल कार्यालय पर समस्या समाधान बैठक के निर्देश
जले हुए ट्रांसफार्मर व उच्च क्षमता के बदले ट्रांसफॉर्मर के बदले जमा ट्रांसफार्मरो के उपयोग की तकनीकी जांच के निर्देश जारी किए.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें